उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की ओर समुद्र में दागीं दो मिसाइलें, यूएस के साथ ड्रिल को लेकर तिलमिलाया तानाशाह

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त ड्रिल से तिलमिलाए उत्तर कोरिया ने समुद्र में दो बैलेस्टिक मिसाइलें दागकर दबदबा कायम रखने की कोशिश की। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उत्तर कोरिया ने मुंचन से रविवार सुबह 148 बजे से 158 बजे के बीच दागी गई दो मिसाइलों दागीं।