Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरियाई प्रायद्वीप में छाया है तनाव, एक तरफ है जापान-दक्षिण कोरिया और अमेरिका तो दूसरी तरफ किम जोंग उन

    By Jagran NewsEdited By: Kamal Verma
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 03:29 PM (IST)

    दक्षिण कोरिया औश्र अमेरिका के बीच चल रही मिलिट्री ड्रिल को लेकर उत्‍तर कोरिया चिढ़ा हुआ है। उत्‍तर कोरिया अमेरिका को अपना सबसे बड़ा शत्रु मानता है। पिछले दिनों उसने इसी माह में 6 मिसाइल टेस्‍ट कर तनाव को बढ़ा दिया है।

    Hero Image
    इस माह में अब तक किए हैं 6 मिसाइल टेस्‍ट

    नई दिल्‍ली (आनलाइन डेस्‍क)। उत्‍तर कोरिया की वजह से पूरे कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव का माहौल व्‍याप्‍त है। किम इस माह में छह मिसाइल परिक्षण कर चुका है। आगे भी इनके जारी रहने की पूरी आशंका जताई जा रही है। किम जोंग उन के आदेश पर लान्‍च की गई मिसाइलों का हिट टार्गेट हमेशा से ही जापान सागर रहा है। अक्‍सर ये मिसाइलें जापान के एक्‍सक्‍लूसिव जोन के पास गिरती हैं। जापान इन मिसाइल परिक्षणों को अपने लिए बड़ा खतरा मानता है। दक्षिण कोरिया जिसकी जमीनी सीमा उत्‍तर कोरिया से मिलती है वहां के सनकी शासक की वजह से हर वक्‍त चिंता में ही डूबा रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तर कोरिया अमेर‍िका को मानता है खतरा

    हालांकि, उत्‍तर कोरिया इस तनाव की वजह केवल अमेरिका को ही मानता है। इसमें उसको चीन भी समर्थन देता है। इन दोनों का कहना है कि अमेरिका की क्षेत्र में बेवजह मौजूदगी समूचे क्षेत्र में असुरक्षा और अशांति को जन्‍म देती है। आपको बता दें कि उत्‍तर कोरिया के मिसाइल परिक्षणों के मद्देनजर अमेरिका ने अपने युद्धपोत यूएसएस रोनाल्‍ड रीगन को दक्षिण कोरिया के पूर्व में जारी मिलिट्री ड्रिल में शामिल करने के लिए भेजा हुआ है। इस पर अब उत्‍तर कोरिया ने कड़ी प्रतिक्रिया भी दी है। देश की सरकारी न्‍यूज एजेंसी केसीएनए को दिए एक इंटरव्‍यू में एक सैन्‍य अधिकारी ने कहा है कि वो अमेरिका और दूसरे देशों की ड्रिल को देख रहा है।

    मिलिट्री ड्रिल उत्‍तर कोरिया के खिलाफ साजिश

    अधिकारी ने ये भी कहा है कि उत्‍तर कोरिया इस ड्रिल को अपने खिलाफ बिछाए जा रहे जाल या फिर षड़यंत्र के रूप में देखता है। उत्‍तर कोरिया का मानना है कि ये सभी युद्ध की तैयारी है जो उसको नुकसान पहुंचाने के लिए की जा रही हैं। इसी वजह से उत्‍तर कोरिया को ये पूरा हक है कि वो अपनी हिफाजत को लेकर सजग रहे और दुश्‍मन के खिलाफ अपनी पूरी तैयारी रखे। गौरतलब है कि 1 लाख टन से अधिक वजनी यूएसएस रोनाल्‍ड रीगन दो दिन पहले ही ड्रिल को ज्‍वाइन किया है। ये ड्रिल शनिवार को खत्‍म हो जाएगी। उत्‍तर कोरिया ने यहां तक कहा है कि यूएसएस रोनाल्‍ड रीगन की इस क्षेत्र में मौजूदगी उसके खिलाफ साजिश का प्रतीक है। इसका मकसद केवल उत्‍तर कोरिया का नुकसान पहुंचाने तक ही सीमित है। उत्‍तर कोरिया हर वक्‍त इस ड्रिल और इन तीनों देशों की स्थिति पर पैनी निगाह रखे हुए है। (यानहाप की खबर के अनुसार)  

    दो नए आडियो टेप ने बढ़ाई इमरान खान की परेशानियां, सरकार ने लगाया वोट खरीदने का एक आरोप

    रूस के खिलाफ एकजुट लेकिन एनर्जी क्राइसेस के मुद्दे पर बंट गई यूरोपीयन यूनियन, सर्दियों को लेकर चिंतित है ईयू