Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    North Korea की सीमा में घुसते हुए पकड़ा गया था अमेरिकी सैनिक, अब किम जोंग उन के देश ने उठाया ये कदम

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 06:50 PM (IST)

    उत्तर कोरिया की सीमा में घुसते हुए पकड़े गए अमेरिकी सैनिक को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार उत्तर कोरिया ने देश की सीमा में घुसे अमेरिकी सैनिक को रिहा करने का फैसला किया है। उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि अमेरिकी सैनिक ने देश में अवैध तरीके से घुसने की बात को स्वीकार किया है।

    Hero Image
    North Korea की सीमा में घुसते हुए पकड़ा गया था अमेरिकी सैनिक (फोटो एपी)

    सियोल, रायटर। उत्तर कोरिया की सीमा में घुसते हुए पकड़े गए अमेरिकी सैनिक को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, उत्तर कोरिया ने देश की सीमा में घुसे अमेरिकी सैनिक को रिहा करने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी सैनिक से पूछताछ हुई पूरी

    रायटर ने उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि अमेरिकी सैनिक ने देश में अवैध तरीके से घुसने की बात को स्वीकार किया है। उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी ने बताया कि अधिकारियों द्वारा पकड़े गए अमेरिकी सैनिक से पूछताछ पूरी हो गई है।

    अमेरिकी सैनिक ट्रैविस किंग ने पूछताछ में किए कई खुलासे

    इस पूछताछ में अमेरिकी सैनिक ट्रैविस किंग ने माना है कि वे अवैध रूप से उत्तर कोरिया की सीमा में घुसा था। उसने बताया कि वह अमेरिकी सेना के अमानवीय दुर्व्यवहार और नस्लीय भेदभाव के खिलाफ था। इसलिए वह उत्तर कोरिया या किसी और देश में शरण लेना चाहता था।

    यह भी पढ़ें- South Korea: दक्षिण कोरिया की ताकत देखकर टेंशन में आया नॉर्थ कोरिया, तानाशाह किम जोंग की उड़ी नींद

    उत्तर कोरिया से किया जाएगा निष्कासित

    उत्तर कोरिया ने बताया कि उन्होंने हथियारों से लैस एक अमेरिकी सैनिक को उत्तर कोरिया की सीमा में प्रवेश करते हुए पकड़ा था। उससे पूछताछ पूरी होने के बाद बाद अब उसे देश से निष्कासित करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, उत्तर कोरिया ने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया है कि उसे कब रिहा किया जाएगा।

    व्हाइट हाउस ने नहीं दिया कोई बयान

    वहीं, सैनिक की रिहाई पर अभी तक अमेरिकी विदेश विभाग और व्हाइट हाउस की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। बता दें कि इसी साल 18 जुलाई को एक अमेरिकी सैनिक उत्तर कोरिया की सीमा में घुसते हुए पकड़ा गया था। सैनिक की तैनाती दक्षिण कोरिया में थी।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय की तीन मस्जिदों में तोड़फोड़, कट्टरपंथी संगठन TLP पर लगा आरोप