Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जासूसी उपग्रह विकसित करने के लिए उत्तर कोरिया ने की ’महत्वपूर्ण परीक्षण’ की पुष्टि: रिपोर्ट

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 19 Dec 2022 08:46 AM (IST)

    यह रिपोर्ट दक्षिण कोरियाई और जापानी सेनाओं द्वारा अपने पूर्वी तट की ओर दो मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के उत्तर के लॉन्च की सूचना के एक दिन बाद जारी की गई थी। यह जासूसी उपग्रह जिसे वह अप्रैल 2023 तक पूरा करना चाहता है।

    Hero Image
    जासूसी उपग्रह विकसित करने के लिए उत्तर कोरिया ने की ’महत्वपूर्ण परीक्षण’ की पुष्टि

    सियोल, एजेंसी। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया केसीएनए ने सोमवार को कहा कि देश ने जासूसी उपग्रह के विकास के लिए रविवार को एक 'महत्वपूर्ण, अंतिम चरण' परीक्षण किया है। जिसे वह अप्रैल 2023 तक पूरा करना चाहता है।

    यह रिपोर्ट दक्षिण कोरियाई और जापानी सेनाओं द्वारा अपने पूर्वी तट की ओर दो मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के उत्तर के लॉन्च की सूचना के एक दिन बाद जारी की गई थी।

    केसीएनए ने कहा कि टोंगचांग-री के उत्तर-पश्चिमी शहर में सोहे उपग्रह लॉन्चिंग स्टेशन पर किए गए परीक्षण का उद्देश्य उपग्रह इमेजिंग, डेटा ट्रांसमिशन और ग्राउंड कंट्रोल सिस्टम की देश की क्षमता की समीक्षा करना था।

    इसमें कहा गया है कि कृत्रिम उपग्रह ले जा रहे एक वाहन को 500 किमी (311 मील) के 'ऊंचे कोण' पर दागा गया।

    उत्तर कोरिया ने इस वर्ष अभूतपूर्व संख्या में मिसाइल परीक्षण किए हैं, जिसमें अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) भी शामिल है। इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की अवहेलना करते हुए अमेरिका की मुख्य भूमि तक पहुंचना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें