Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    North Korea: उत्तर कोरिया ने एक और अंडरवाटर न्यूक्लियर ड्रोन का किया टेस्ट, राज्य मीडिया KCNA रिपोर्ट का दावा

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 08 Apr 2023 10:22 AM (IST)

    North Korea Drone Test उत्तर कोरिया ने शनिवार को पानी के भीतर परमाणु हथियार से हमला करने में सक्षम एक और ड्रोन का इस हफ्ते परीक्षण किया है। इस ड्रोन का नाम हैइल -2 है। बता दें कि उत्तर कोरिया महीनों से विभिन्न हथियारों का परीक्षण कर रहा है।

    Hero Image
    North Korea: उत्तर कोरिया ने एक और अंडरवाटर न्यूक्लियर ड्रोन का किया टेस्ट, राज्य मीडिया KCNA रिपोर्ट का दावा

    सियोल, एजेंसी। North Korea Drone Test: उत्तर कोरिया ने शनिवार को दावा किया है कि उसने पानी के भीतर परमाणु हथियार से हमला करने में सक्षम एक और ड्रोन का इस हफ्ते परीक्षण किया है। इस ड्रोन का नाम 'हैइल -2' है। यह परीक्षण अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ अपनी सैन्य क्षमताओं को दिखाने के लिए किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सप्ताह में दो ड्रोन का परिक्षण

    उत्तर कोरिया की सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि उत्तर कोरिया ने 4 से 7 अप्रैल तक 'हैइल -2' परमाणु-सक्षम मानव रहित पानी के नीचे के हमले के हथियार का परीक्षण किया है। इससे पहले, उत्तर कोरिया ने 'हैइल -1' नाम के एक ड्रोन का परिक्षण किया था। मीडिया ने दावा किया कि यह ड्रोन रेडियोधर्मी सुनामी उत्पन्न करने में सक्षम है, जो दुशमन के तोपों तो तबाह करने में सक्षम है।

    सैन्य कार्रवाई में मदद करेगी ड्रोन

    केसीएनए राज्य समाचार एजेंसी ने कहा कि पानी के नीचे हमला करने वाले इस ड्रोन ने 71 घंटे और 6 मिनट के लिए 1,000 किमी (621 मील) की दूरी तय की और टारगेट को सफलतापूर्वक भेदा। केसीएनए ने कहा, परीक्षण ने पूरी तरह से पानी के नीचे रणनीतिक हथियार प्रणाली की विश्वसनीयता और इसकी घातक हमले की क्षमता को साबित कर दिया। कुछ विश्लेषकों को इस पर संदेह है कि, लेकिन केसीएनए ने कहा कि यह ड्रोन उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में मदद करेगी। राज्य मीडिया ने ड्रोन ने कई तस्वीरें भी जारी की है।

    लगातार कर रहा परिक्षण

    बता दें कि उत्तर कोरिया महीनों से विभिन्न हथियारों का परीक्षण कर रहा है और संयुक्त अमेरिकी-दक्षिण कोरियाई सैन्य अभ्यास के जवाब में हाल के सप्ताहों में अपनी गतिविधि को बढ़ा दिया है। हाल के सप्ताहों में, उत्तर कोरिया ने नए, छोटे परमाणु हथियारों का परिक्षण किया है। वहीं, एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागी है जो संयुक्त राज्य अमेरिका में कहीं भी हमला करने में सक्षम है।

    comedy show banner
    comedy show banner