Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्तर कोरिया ने 5 महीने में दागी पहली बैलिस्टिक मिसाइल? ट्रंप के दक्षिण कोरिया दौरे से पहले तेज हुई हलचल

    Updated: Wed, 22 Oct 2025 08:36 AM (IST)

    उत्तर कोरिया ने पांच महीने में अपना पहला बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किया है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई विश्व नेताओं के दक्षिण कोरिया दौरे से ठीक पहले हुआ है। दक्षिण कोरियाई सेना ने प्योंगयांग के दक्षिण से लॉन्च की गई कई कम दूरी की मिसाइलों का पता लगाया। जापान, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर इस पर नजर रख रहा है।  

    Hero Image

    उत्तर कोरिया टेस्ट की बैलिस्टिक मिसाइल। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, सियोल। उत्तर कोरिया ने पांच महीने में अपना पहला बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट किया है। यह मिसाइल टेस्ट एक ऐसे समय पर हुआ है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप समेत दुनिया भर के कई दिग्गज नेता दक्षिण कोरिया का दौरा करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण कोरिया की सेना ने एक के बाद एक कई कम दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइलें ट्रेस की हैं। इन सभी मिसाइलों को उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के दक्षिणी हिस्से से लॉन्च किया गया है।

    क्यों तेज हुई हलचल?

    उत्तर कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अनुसार, उत्तर कोरिया ने पहले भी कई मिसाइलें टेस्ट की हैं, लेकिन इन्हें हमेशा कोरियन महाद्वीप और जापान के बीच समुद्र में लॉन्च किया जाता था। मगर, इस बार उत्तर कोरिया ने उत्तर-पूर्वी दिशा में मिसाइल लॉन्च की है। हालांकि, यह मिसाइल किस दिशा में और कितनी दूर गई, इसकी जानकारी नहीं मिली है।

    जापान ने दी जानकारी

    दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के साथ मिलकर उत्तर कोरिया के इस कदम पर नजर रख रहा है। जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची का कहना है कि जापान, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ मिसाइल चेतावनी का रियल टाइम डेटा शेयर कर रहा है। मगर, जापान के क्षेत्र में कोई भी मिसाइल नहीं आई है।

    ट्रंप का दौरा

    बता दें कि अगले हफ्ते दक्षिण कोरिया में एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कॉपरेशन की सालाना समिट देखने को मिलेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप समेत चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी इस सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं।

    (समाचार एजेंसी एपी के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- ट्रेड डील, पीएम मोदी की तारीफ और पाकिस्तान का जिक्र... दीवाली पर ट्रंप ने क्या-क्या कहा?