Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bangladesh News: बांग्लादेश हिंसा में नौ अल्पसंख्यकों की मौत, 69 पूजा स्थलों पर तोड़फोड़; सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

    Updated: Thu, 19 Sep 2024 08:09 PM (IST)

    Bangladesh News बांग्लादेश में 4 से 20 अगस्त के बीच हुई हिंसा को लेकर एक अल्पसंख्यक संगठन ने अपनी रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश में हिंसा की दो हजार से अधिक घटनाओं में कम से कम नौ अल्पसंख्यकों की मौत हो गई और 69 पूजा स्थलों पर तोड़फोड़ की गई। इसके साथ ही कई महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं भी हुईं।

    Hero Image
    बांग्लादेश हिंसा पर अल्पसंख्यक संगठन ने आंकड़े जारी किए। (File Photo)

    पीटीआई, ढाका। (Bangladesh News) बांग्लादेश हिंसा में कितने अल्पसंख्यक लोगों की मौत हुई और कितने घायल हुए इसपर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। गुरुवार को बांग्लादेश के एक अल्पसंख्यक संगठन ने बताया कि बांग्लादेश में 4 से 20 अगस्त के बीच सांप्रदायिक हिंसा की दो हजार से अधिक घटनाओं में कम से कम नौ अल्पसंख्यकों की मौत हो गई और 69 पूजा स्थलों पर तोड़फोड़ की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांप्रदायिक हिंसा की कुल 2010 घटनाएं हुईं

    बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई ओइक्या परिषद के नेता निर्मल रोजारियो ने संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में सांप्रदायिक हिंसा की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की। निर्मल रोजारियो ने बताया कि 4 से 20 अगस्त के बीच देश भर के 76 जिलों और महानगरीय क्षेत्रों में से 68 में सांप्रदायिक हिंसा की कुल 2010 घटनाएं हुईं, जिसके परिणामस्वरूप नौ अल्पसंख्यक लोगों जान गंवानी पड़ी।

    हिंसा से 1705 परिवार सीधे तौर पर प्रभावित

    प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से बेदखल करने वाले राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान सांप्रदायिक हिंसा का ब्यौरा देते हुए निर्मल ने कहा कि हिंसा से 1705 परिवार सीधे तौर पर प्रभावित हुए। उनमें से 157 परिवारों के घरों पर हमला किया गया। इतना ही नहीं, इन घरों में लूटपाट, तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी गई।

    चार महिलाओं के साथ बलात्कार

    ढाका रिपोर्टर्स यूनिटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि उनके कुछ व्यवसायों को भी लूटा गया, उनके ऑफिस में तोड़फोड़ करने के  बाद आग लगा दी गई। निर्मल ने कहा कि ये परिवार अब बहुत खराब स्थिति में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि खुलना डिवीजन में सबसे ज्यादा हिंसा हुई, जहां चार महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया।

    सेना को मिली मजिस्ट्रेटी शक्तियां

    उन्होंने अपनी मांगों पर जोर देने के लिए ढाका सहित पूरे देश में शनिवार को राष्ट्रव्यापी विरोध और रैली की भी घोषणा की। वहीं, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने मंगलवार को हिंसा प्रभावित देश में कानून और व्यवस्था को बेहतर बनाने और विध्वंसकारी गतिविधियों को रोकने के लिए सेना को दो महीने के लिए मजिस्ट्रेटी शक्तियां प्रदान कीं।

    यह भी पढ़ें: Bangladesh News: बांग्लादेश में अब सेना ही सरकार, गिरफ्तार से लेकर गोली मारने तक का अधिकार