Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण कोरिया के नए राष्‍ट्रपति यून ने पद संभालते ही कहा कुछ ऐसा जिससे प्रायद्वीप में बढ़ सकता है तनाव

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2022 10:11 AM (IST)

    दक्षिण कोरिया के नए राष्‍ट्रपति यून सुक य‍िओल ने शपथ लेने के कुछ देर बाद ही उत्‍तर कोरिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने उत्‍तर कोरिया को पूरी तरह से गैर परमाणु मुक्‍त राष्‍ट्र बनाने का आह्वान किया है।

    Hero Image
    दक्षिण कोरिया के नए राष्‍ट्रपति यून ने ली शपथ

    सिओल (एएफपी)। दक्षिण कोरिया के नए राष्‍ट्रपति यून सुक य‍िओल ने शपथ लेने के कुछ देर बाद ही उत्‍तर कोरिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने उत्‍तर कोरिया को पूरी तरह से गैर परमाणु मुक्‍त राष्‍ट्र बनाने का आह्वान किया है। दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्‍ट्रपति मून जे से इतर उनका ये बयान कोरिया प्रायद्वीप के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। इसकी एक बड़ी वजह ये है कि उनके बयान से उनकी भविष्‍य की जिस नीति का पता चल रहा है वो उत्‍तर कोरिया को भड़काने और दोनों देशों के हालात खराब करने का काम कर सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि मून जे ने अपने कार्यकाल में उत्‍तर कोरिया के खिलाफ कभी कोई ऐसा बयान नहीं दिया जिससे तनाव में इजाफा हो। वहीं दूसरी तरफ मून ने अपने कार्यकाल में दोनों देशों के रिश्‍तों को सुधारने के लिए भी निरंतर प्रयास किया। इसके इतर नए राष्‍ट्रपति यून ने जो बयान दिया है उससे माहौल में अशांति पैदा हो सकती है। यून ने ऐसे समय में देश के राष्‍ट्रपति का पदभार संभाला है जब उत्‍तर कोरिया दोबारा अपने पुराने रवैये पर आ चुका है। इसी वर्ष में उत्‍तर कोरिया ने एक दर्जन से अधिक मिसाइल टेस्‍ट किए हैं। इनमें बैलेस्टिक मिसाइल समेत अपनी सबसे अधिक शक्तिशाली मिसाइल का परीक्षण भी शामिल है। 

    उत्‍तर कोरिया के इन मिसाइल परीक्षणों से पहले ही कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव व्‍याप्‍त है। ऐसे में यून के बयान से माहौल में अशांति और बढ़ सकती है। उत्‍तर कोरिया प्रमुख की बहन किम यो जोंग पहले ही इस बात की धमकी दे चुकी हैं कि यदि दक्षिण कोरिया ने उनके खिलाफ किसी भी तरह का कोई गलत कदम उठाया तो उनका देश दक्षिण कोरिया पर परमाणु हमला करने से भी पीछे नहीं हटेगा। बता दें कि यून ने मंगलवार सुबह ही नेशनल असेंबली के सामने  देश के 13वें राष्‍ट्रपति के तौर पर शपथ ली है।