Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से की मुलाकात, यूक्रेन को सैन्य सहायता देना जारी रखने की दोहराई प्रतिबद्धता

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 12:35 AM (IST)

    ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरून ने गुरुवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। विदेश मंत्री का पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर कैमरून यूक्रेन पहुंचे और बुधवार को जेलेंस्की से मुलाकात की। गुरुवार को कैमरून यूक्रेन के ओडेसा बंदरगाह पहुंचे। कैमरून ने रूस के विरुद्ध युद्ध में यूक्रेन को सैन्य सहायता देना जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

    Hero Image
    ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरून ने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से की मुलाकात। फोटोः एपी।

    एपी, कीव। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरून ने गुरुवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री कैमरून सोमवार को विदेश मंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं।

    पहली विदेश यात्रा पर कैमरून पहुंचे यूक्रेन

    विदेश मंत्री का पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर कैमरून यूक्रेन पहुंचे और बुधवार को जेलेंस्की से मुलाकात की। गुरुवार को कैमरून यूक्रेन के ओडेसा बंदरगाह पहुंचे। कैमरून ने रूस के विरुद्ध युद्ध में यूक्रेन को सैन्य सहायता देना जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढे़ंः  माफी पर विवाद के बावजूद पेड्रो सांचेज फिर चुने गए स्पेन के प्रधानमंत्री, दो दिन तक चली बहस के बाद हुआ मतदान

    पूर्वी यूक्रेन में रूसी हमले के मलबे में मिला नव दंपती का शव

    पूर्वी यूक्रेन के सेल्यडोव शहर में आपदाकर्मियों को मलबे से गुरुवार को नव दंपती का शव मिला। एक दिन पहले बुधवार को रूस ने शहर पर चार एस-300 मिसाइलें दागी थीं जिससे छह अपार्टमेंट और 20 घर क्षतिग्रस्त हो गए।

    यूक्रेन में युद्ध का विरोध करने वाली कलाकार ठहराई गई दोषी

    रूस की एक अदालत ने गुरुवार को यूक्रेन में युद्ध का विरोध करने के लिए एक कलाकार एवं संगीतकार 33 वर्षीया साशा स्कोचिलेन्को को दोषी ठहराया और सात वर्ष जेल की सजा सुनाई। साशा को अप्रैल 2022 में रूसी शहर सेंट पीटर्सबर्ग में गिरफ्तार किया गया था।

    यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: गाजा में मानवीय संकट गहराने का खतरा बढ़ा; इंटरनेट नेटवर्क सेवाएं ध्वस्त, पानी के लिए मोहताज हुए लोग

    comedy show banner
    comedy show banner