Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Zealand: क्रिस हिपकिंस न्यूजीलैंड के अगले पीएम बनने के लिए तैयार, अर्डर्न ने की थी इस्तीफे की घोषणा

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sat, 21 Jan 2023 04:33 AM (IST)

    न्यूजीलैंड के शिक्षा मंत्री क्रिस हिपकिंस लेबर पार्टी के नेता और देश के प्रधानमंत्री के रूप में जैसिंडा अर्डर्न की जगह लेने के लिए तैयार हैं। लेबर पार्टी ने इसकी घोषणा की। लेबर पार्टी के नेता बनने के लिए क्रिस हिपकिंस एकमात्र नामित व्यक्ति हैं। Photo- ANI

    Hero Image
    क्रिस हिपकिंस न्यूजीलैंड के अगले पीएम बनने के लिए तैयार।

    वेलिंगटन, एएनआई। न्यूजीलैंड के शिक्षा मंत्री क्रिस हिपकिंस लेबर पार्टी के नेता और देश के प्रधानमंत्री के रूप में जैसिंडा अर्डर्न की जगह लेने के लिए तैयार हैं। लेबर पार्टी ने इसकी घोषणा की। लेबर पार्टी के नेता बनने के लिए क्रिस हिपकिंस एकमात्र नामित व्यक्ति हैं। लेबर व्हिप डंकन वेब ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। डंकन वेब ने कहा, 'लेबर पार्टी कॉकस रविवार को दोपहर 1 बजे नामांकन का समर्थन करने और पार्टी नेता के रूप में क्रिस हिपकिंस की पुष्टि करने के लिए बैठक करेगी।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिपकिंस 2008 में चुने गए थे संसद

    बता दें कि हिपकिंस पहली बार 2008 में संसद के लिए चुने गए थे और नवंबर 2020 में उन्हें कोविड-19 के दौरान मंत्री नियुक्त किया गया था। हिपकिंस वर्तमान में पुलिस, शिक्षा और सार्वजनिक सेवा मंत्री हैं। वह देश के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। मालूम हो कि न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने आश्चर्यजनक रूप से इस्तीफा देने की घोषणा की थी, जिसके बाद से लेबर पार्टी के नेतृत्व की प्रतियोगिता शुरू हुआ।

    पीएम अर्डर्न ने की थी इस्तीफे की घोषणा

    पीएम अर्डर्न ने कहा कि वह जानती हैं कि प्रधानमंत्री की नौकरी क्या लेती है और उनका मानना ​​​​है कि न्याय करने के लिए अब उनमें क्षमता नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बहुत कुछ हासिल किया है और वह नीचे नहीं खड़ी हैं क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं था कि लेबर अगला चुनाव जीत सकती है, बल्कि इसलिए कि उन्हें लगा कि यह हो सकता है।

    आज बैठक में होगा फैसला

    जानकारी के अनुसार, नेता और प्रधानमंत्री के पद के लिए नामांकन आज सुबह 9 बजे (स्थानीय समयानुसार) से शुरू हुआ। मालूम हो कि पीएम की उम्मीदवारी के लिए कम से कम 10 प्रतिशत यानी कि सात सांसदों के समर्थन की जरुरत है, जिनमें हिपकिंस को नहीं गिना जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को एक बैठक में हिपकिंस को कॉकस द्वारा औपचारिक रूप से समर्थन दिया जाना बाकी है।

    यह भी पढ़ें: सस्ता डाटा के मामले में भारत पांचवें नंबर पर, डिजिटल ट्रांजेक्शन में नंबर 1, ऑनलाइन शिक्षा 170% बढ़ी

    यह भी पढ़ें: Fact Check : इस्‍कॉन के वैदिक तारामंडल मंदिर के इंटीरियर का वीडियो नासा का बताकर किया गया वायरल