Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal: नेपाल की फोटो पत्रकार पूर्णिमा श्रेष्ठ ने दो सप्ताह में तीन बार एवरेस्ट फतह किया, अब तक चार बार चढ़ चुकी हैं

    Updated: Sat, 25 May 2024 10:00 PM (IST)

    नेपाल की पर्वतारोही व फोटोजर्नलिस्ट पूर्णिमा श्रेष्ठ ने दो सप्ताह में तीन बार माउंट एवरेस्ट फतह कर रिकार्ड बनाया है। पूर्णिमा एक ही महीने में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर तीन बार चढ़ने वाली पहली व्यक्ति बन गई है। वह 12 मई 19 मई व तीसरी बार 25 मई को माउंट एवरेस्ट पर गईं। वे अब तक कुल चार बार एवरेस्ट पर चढ़ चुकी हैं।

    Hero Image
    नेपाल की पर्वतारोही व फोटोजर्नलिस्ट पूर्णिमा श्रेष्ठ ने दो सप्ताह में तीन बार माउंट एवरेस्ट फतह कर रिकार्ड बनाया है।

    पीटीआई, काठमांडू। नेपाल की पर्वतारोही व फोटोजर्नलिस्ट पूर्णिमा श्रेष्ठ ने दो सप्ताह में तीन बार माउंट एवरेस्ट फतह कर रिकार्ड बनाया है। पूर्णिमा एक ही महीने में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर तीन बार चढ़ने वाली पहली व्यक्ति बन गई है। वह 12 मई, 19 मई व तीसरी बार 25 मई को माउंट एवरेस्ट पर गईं। वे अब तक कुल चार बार एवरेस्ट पर चढ़ चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार एवरेस्ट फतह करने के अभियान के निदेशक पेम्बा शेरपा ने बताया कि पूर्णिमा सबसे पहले वर्ष 2018 में माउंट एवरेस्ट पर गई थीं। वर्ष 2017 में वह माउंट मनास्लू की चढ़ाई को सफलतापूर्वक पूरा कर चुकी है। पूर्व में पूर्णिमा के नाम मनास्लू के अलावा, अन्नपूर्णा, धौलांगरी, कंचनजंगा, ल्होत्से, मकालू की चोटी फतह करने का भी रिकार्ड दर्ज है।

    माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले नामी पर्वतारोही नीमा डोमा शेरपा ने कहा है कि पूर्णिमा की इस कामयाबी से सभी युवा पर्वतारोहियों का हौसला बढ़ेगा। उनको हिम्मत भी मिलेगी कि किस तरह से एक महिला ने महज 14 दिन के अंदर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर तीन बार फतह हासिल की।