Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal: नेपाल में लैंडिंग से पहले हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एयरलिफ्ट के जरिए पायलट को भेजा अस्पताल

    By Shalini KumariEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 11:11 AM (IST)

    नेपाल के मनांग एयर का एक हेलीकॉप्टर शनिवार को एक पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें उसका पायलट घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि पायलट प्रकाश सेधाई को भी चोटें आई हैं। हालांकि उनके अलावा हेलीकॉप्टर में और कोई सवार नहीं था। अधिकारी उन्होंने बताया कि घायल पायलट को इलाज के लिए हवाई जहाज से काठमांडू ले जाया गया है।

    Hero Image
    लैंडिंग से पहले पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर

    पीटीआई, काठमांडू। नेपाल के मनांग एयर का एक हेलीकॉप्टर शनिवार को एक पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें उसका पायलट घायल हो गया। देश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लैंडिंग से पहले हेलीकॉप्टर में लगी आग

    नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के उप निदेशक जगन्नाथ निरौला ने कहा कि हेलीकॉप्टर 9N ANJ, उत्तर-पूर्वी नेपाल के लोबुचे में उतरते समय असंतुलित हो गया और उसमें आग लग गई। दरअसल, यह हेलीकॉप्टर यात्रियों को लेने के लिए एवरेस्ट बेस कैंप के पास लुक्ला से रवाना हुआ था।

    एयरलिफ्ट के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया पायलट

    अधिकारी ने बताया कि पायलट प्रकाश सेधाई को भी चोटें आई हैं। हालांकि, उनके अलावा हेलीकॉप्टर में और कोई सवार नहीं था। अधिकारी उन्होंने बताया कि घायल पायलट को इलाज के लिए हवाई जहाज से काठमांडू ले जाया गया है। दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

    11 लोगों की हुई मौत

    जुलाई में सोलुखुम्बु जिले के लिखुपिके ग्रामीण नगर पालिका के लमजुरा में मनांग एयर हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोगों की मौत हो गई थी। कैप्टन चेत बहादुर गुरुंग और पांच मैक्सिकन नागरिकों के साथ हेलीकॉप्टर से 11 जुलाई की सुबह संपर्क टूट गया और बाद में लमजुरा के चिहांदांडा में दुर्घटनाग्रस्त पाया गया।

    यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: बीच मझधार में फंसे गाजा पट्टी के लोग, इजरायली सेना के खौफ से पलायन शुरु; मौत को मात देकर जीना हो रहा मुहाल

    1997 में स्थापित, मनांग एयर काठमांडू में स्थित एक हेलीकॉप्टर एयरलाइन है। यह नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के विनियमन के तहत नेपाली क्षेत्र के भीतर वाणिज्यिक हवाई परिवहन में हेलीकॉप्टर संचालित करता है। कंपनी चार्टर्ड सेवाएं प्रदान करने के लिए भी जानी जाती है।

    यह भी पढ़ें: 'यह तो बस शुरुआत है', नेतन्याहू ने दिए संघर्ष के और भयावह होने के संकेत, युद्ध में अब तक क्या-क्या हुआ?