Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Protest: ...तो यहां रह रहे हैं नेपाल के कानून मंत्री? पत्नी व भाई-भतीजा फंसे नेपाल में; अब सता रही अपनों की चिंता

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 10:00 PM (IST)

    नेपाल में जेनजी आंदोलन के दौरान कानून मंत्री अजय चौरसिया यूगांडा में सेमिनार में भाग लेने गए थे। आंदोलनकारियों ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और उनके मंत्रिमंडल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया और मंत्रियों के घरों में तोड़फोड़ की। मंत्री चौरसिया के वीरगंज स्थित घर को भी आग के हवाले कर दिया गया।

    Hero Image
    Nepal Protest: ...तो यहां रह रहे हैं नेपाल के कानून मंत्री?

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में जारी जेनजी आंदोलन के पहले ही यहां के कानून मंत्री अजय चौरसिया यूगांडा में आयोजित विभिन्न देशों के कानून मंत्रियों के सेमिनार में शामिल होने के लिए चले गए थे। वो पिछले शुक्रवार को वहां गए। इस दौरान वो वहां पर आयोजित सेमिनार से संबंधित कार्यों में शुक्रवार तक व्यस्त रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच शनिवार को सेमिनार से मुक्त होने के बाद वतन वापसी की तैयारी कर ही रहे थे कि सोमवार से नेपाल में जेनजी आंदोलन शुरू हो गया।

    ओली मंत्रिमंडल के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप

    नेपाल की सरकार में बैठे प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली व उनके मंत्रीमंडल के कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जेनजी आंदोलनकारियों ने सरकारी व न्यायिक प्रतिष्ठानों को आग के हवाले करने के साथ-साथ पीएम समेत सभी मंत्रियों के निजी आवास में भी तोड़-फोड़ व आगजनी करने लगे। इस क्रम में चौरसिया के वीरगंज स्थित घर को भी आग के हवाले कर दिया गया। भारी तोड़-फोड़ भी मचाई गई।

    मंत्री ने फोन पर बताया कि विभिन्न देशों के कानून मंत्रियों के सेमिनार में शामिल होने के बाग वतन वापसी की तैयारी कर ही रहा था कि इस बीच घर को आग के हवाले किए जाने की सूचना इंटरनेट मीडिया व विभिन्न समाचार स्त्रोतों से मिली। इस बीच मेरी पत्नी, भाई व भतीजा सभी नेपाल में ही फंसे। ईश्वर से बस यहीं कामना है कि देश में शांति बहाल हो जाए। सबकुछ सामान्य हो जाए।

    यह भी पढ़ें- Nepal Jailbreak News: नेपाल की कई जेलों में आग... हजारों कैदी फरार, भारतीय सीमा पर हाई अलर्ट