Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई तबाही, अब तक 193 लोगों की मौत; स्कूल-कॉलेज बंद

    Nepal floods राजधानी काठमांडू के लिए मौसम पूर्वानुमान में गोविंद झा ने कहा कि कई स्थानों पर तेज बौछारें पड़ी हैं और भारी बारिश का अनुमान है। अधिकारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय और स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण तीन दिन तक स्कूल बंद रखने का आग्रह किया गया है। सुरक्षा बलों ने करीब 4500 लोगों को बचाया है। आपदा में 111 लोग घायल हैं और 31 लोग लापता हैं।

    By Jagran News Edited By: Ajay Singh Updated: Mon, 30 Sep 2024 02:23 PM (IST)
    Hero Image
    नेपाल में बाढ़ से मची तबाही (एएनआई)

     एजेंसी, काठमांडू। नेपाल में मूसलधार वर्षा से आई बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 193 हो गई। इसके चलते देश भर के सभी स्कूल तीन दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं।

    सुरक्षा बलों ने करीब 4500 लोगों को बचाया है। आपदा में 111 लोग घायल हैं और 31 लोग लापता हैं। बाढ़ के कारण काठमांडू घाटी में यातायात और सामान्य गतिविधि थम गई है। अकेले काठमांडू घाटी में सर्वाधिक 37 लोगों की मौत हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी काठमांडू के लिए मौसम पूर्वानुमान में गोविंद झा ने कहा कि कई स्थानों पर तेज बौछारें पड़ी हैं और भारी बारिश का अनुमान है। अधिकारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय और स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण तीन दिन तक स्कूल बंद रखने का आग्रह किया गया है।

    बिहार में बाढ़ से तबाही... 5 लोग डूबे, पानी में घिरे SP-DM; कई तटबंध टूटने से मचा हाहाकार