Move to Jagran APP

रूसी सेना के हमले के बाद खार्किव पड़ा सुनसान, लगभग 10 हजार लोगों ने छोड़ा अपना घर; यूक्रेन के गर्वनर का दावा

Kharkiv Attack 10 मई को रूसी सेना द्वारा किए गए जमीनी हमले के बाद से यूक्रेन के उत्तरपूर्वी खार्किव क्षेत्र में लगभग 10000 लोगों ने अपना घर छोड़ दिया। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एएफपी को बताया कि यह हमला व्यापक हमले की पहली लहर हो सकती है। यूक्रेन के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि लॉन्च के एक सप्ताह बाद कुल 9 907 लोगों को निकाला गया है।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Published: Sun, 19 May 2024 08:36 AM (IST)Updated: Sun, 19 May 2024 08:36 AM (IST)
रूसी सेना के हमले के बाद खार्किव पड़ा सुनसान (Image: Reuters)

एएफपी, रोम। रूस-यूक्रेन की जंग को 2 साल से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन अब तक युद्ध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। 10 मई को रूसी सेना ने यूक्रेन के उत्तरपूर्वी खार्किव क्षेत्र पर जमीनी हमले किए।यूक्रेन के गवर्नर ने शनिवार को दावा किया कि इस जमीनी हमले के बाद से यूक्रेन के उत्तरपूर्वी खार्किव क्षेत्र में लगभग 10,000 लोगों को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एएफपी को बताया कि यह हमला व्यापक हमले की पहली लहर हो सकती है। गवर्नर ओलेग सिनेगुबोव ने कहा कि हमले के एक सप्ताह बाद, 'कुल 9,907 लोगों को निकाला गया है।'

रूसी सैनिकों से बच रहे यूक्रेन के लोग

सभी लोग रूसी सैनिकों से बचकर भाग रहे थे। बता दें कि रूसी सेना उत्तर-पूर्वी सीमा पर पांच से 10 किलोमीटर (तीन से छह मील) तक सीमा पार कर चुके है। रूसी सेना ने 9 से 15 मई के बीच 278 वर्ग किलोमीटर (107 वर्ग मील) पर कब्जा कर लिया है, जो 2022 के अंत के बाद से उनकी सबसे बड़ी बढ़त है।

शुक्रवार को चीन की यात्रा के दौरान इस हमले के बारे में बोलते हुए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यह यूक्रेन द्वारा रूसी सीमा क्षेत्रों पर की जा रही गोलाबारी का जवाब था। पुतिन ने कहा 'ज़ेलेंस्की ने आक्रमण में रूस की बढ़त को कम करके आंका।'

यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: हमास के गढ़ में घुसकर मार रही इजरायली सेना, जबालिया में भीषण लड़ाई जारी; रफाह से आठ लाख बेघर फलस्तीनी निकले

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में दो भाइयों के पास घूम रही पार्टी की 'कमान', PM शहबाज ने नवाज के लिए छोड़ा पार्टी प्रमुख पद


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.