Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Myanmar Attack: हवाई हमलों से दहला म्यांमार, आठ बच्चों सहित 11 नागरिकों की मौत

    Myanmar Attack म्यांमार के पश्चिमी क्षेत्र के एक गांव पर सेना के हवाई हमलों में आठ बच्चों सहित कम से कम 11 नागरिक मारे गए हैं। सैन्य सरकार ने किसी स्थान पर हमले की घोषणा नहीं की है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने एक बयान जारी कर म्यांमार में सभी पक्षों से सैन्य अभियानों में संयम बरतने का आह्वान किया जो नागरिकों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Sat, 18 Nov 2023 05:00 AM (IST)
    Hero Image
    Myanmar Attack: हवाई हमलों से दहला म्यांमार, आठ बच्चों सहित 11 नागरिकों की मौत

    एपी, बैंकाक। प्रमुख विपक्षी समूह और क्षेत्र के निवासियों ने शुक्रवार को दावा किया कि म्यांमार के पश्चिमी क्षेत्र के एक गांव पर सेना के हवाई हमलों में आठ बच्चों सहित कम से कम 11 नागरिक मारे गए हैं।

    वहीं, स्थानीय मीडिया में आनलाइन रिपोर्टों के अनुसार, चिन राज्य में माटुपी टाउनशिप के दक्षिण में वुइलू गांव पर बुधवार को हुए हमले में चार लोग घायल हो गए। सैन्य सरकार ने किसी स्थान पर हमले की घोषणा नहीं की है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने एक बयान जारी कर म्यांमार में सभी पक्षों से सैन्य अभियानों में संयम बरतने का आह्वान किया, जो नागरिकों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरवरी 2021 में आंग सान सू की की निर्वाचित सरकार से सेना द्वारा सत्ता छीनने के बाद से लोकतंत्र समर्थक बलों और जातीय आधार पर सशस्त्र समूहों पर सैन्य स्थापित सरकार के हमलों में अक्सर नागरिक हताहत हुए हैं। सेना के अधिग्रहण के बाद से चिन राज्य सैन्य शासन के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष में शामिल रहा है। एक सशस्त्र जातीय विपक्षी समूह चिन नेशनल फ्रंट और उसके सहयोगियों ने सोमवार को भारत की सीमा पर स्थित रिखवाड़ा शहर पर कब्जा कर लिया है।