म्यांमार की सेना ने दो साल बाद डेमोसो पर फिर से किया कब्जा, जमीनी-हवाई हमले करके पाई कामयाबी
म्यांमार की सेना ने लगभग दो साल बाद पूर्वी कयाह राज्य के एक शहर पर फिर से कब्जा कर लिया है। कयाह राज्य के डेमोसो पर पुन कब्जा ऐसे समय में हुआ है जब सेना ने हाल के महीनों में जमीनी स्तर पर और हवाई हमलों के माध्यम से अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। यह घटना 28 दिसंबर को होने वाले चुनावों से पहले हुई है।
पीटीआई, बैंकाक। म्यांमार की सेना ने लगभग दो साल बाद पूर्वी कयाह राज्य के एक शहर पर फिर से कब्जा कर लिया है। कयाह राज्य के डेमोसो पर पुन: कब्जा ऐसे समय में हुआ है जब सेना ने हाल के महीनों में जमीनी स्तर पर और हवाई हमलों के माध्यम से अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं।
यह घटना 28 दिसंबर को होने वाले चुनावों से पहले हुई है। डेमोसो को करेनी के नाम से भी जाना जाता है। म्यांमार की राजधानी नेपीता से लगभग 110 किलोमीटर पूर्व में स्थित डेमोसो फरवरी 2021 में आंग सान सू की की निर्वाचित सरकार से सेना द्वारा सत्ता हथियाने के बाद से म्यांमार के गृहयुद्ध का केंद्र बिंदु रहा है।
बुधवार को सरकारी म्यांमार अलिन समाचार पत्र में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया कि डेमोसो पर सेना ने 16 दिनों के अभियान के बाद मंगलवार को कब्जा कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।