Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्यादा जंक फूड खाने वाले हो जाएं सचेत, दिमाग की बीमारियों के साथ ही कम हो सकती है याददाश्त

    By Dhyanendra SinghEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jun 2019 11:47 PM (IST)

    फास्ट फूड खाने वाले और एक्सरसाइज नहीं करने वाले लोगों में टाइप-2 डायबिटीज और मस्तिष्क की कार्यक्षमता में गिरावट का खतरा हो सकता है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ज्यादा जंक फूड खाने वाले हो जाएं सचेत, दिमाग की बीमारियों के साथ ही कम हो सकती है याददाश्त

    सिडनी, प्रेट्र। बहुत ज्यादा जंक फूड खाने वाले लोग सचेत हो जाएं। एक अध्ययन में पाया गया है कि रोजाना के फास्ट फूड से मस्तिष्क की कार्यक्षमता पर असर पड़ सकता है। इससे याददाश्त कमजोर हो सकती है।

    ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर निकोलस चेरुबिन ने कहा कि हमें अध्ययन में इसके ठोस सुबूत मिले हैं कि फास्ट फूड खाने वाले और एक्सरसाइज नहीं करने वाले लोगों में टाइप-2 डायबिटीज और मस्तिष्क की कार्यक्षमता में गिरावट मसलन डिमेंशिया और मस्तिष्क के सिकुड़ने का खतरा हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइप-2 डायबिटीज और मस्तिष्क की कार्यक्षमता में गिरावट के बीच संबंध पहले ही स्थापित हो चुका है। लेकिन हमारे अध्ययन से जाहिर होता है कि मस्तिष्क की कार्यक्षमता में गिरावट और उस जीवनशैली के बीच स्पष्ट जुड़ाव है जिससे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है। अधेड़ावस्था में पहुंचने के बाद इस तरह के खानपान से होने वाले नुकसान को रोका नहीं जा सकता। इसलिए हम सभी आग्रह करते हैं कि बचपन से ही पौष्टिक आहार का सेवन करें।

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप