Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमालिया की राजधानी में कार बम विस्फोट में 90 से अधिक लोगों की मौत

    By Vinay TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 28 Dec 2019 02:25 PM (IST)

    सोमालिया की राजधानी में कार बम ब्लास्ट में 90 लोगों की मौत हो गई। इसमें दूसरे देशों के नागरिक भी शामिल है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सोमालिया की राजधानी में कार बम विस्फोट में 90 से अधिक लोगों की मौत

    सोमालिया, एजेंसी। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में शनिवार की सुबह एक कार बम विस्फोट में 90 से अधिक मारे गए। इसके अलावा काफी संख्या में लोग घायल भी हुए है। 

    घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां इनका इलाज चल रहा है। मोगादिशु के मेयर उमर मुहम्मद ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से इसकी जानकारी भी दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि विस्फोट में कम से कम 90 नागरिक मारे गए, ज्यादातर छात्र घायल हुए हैं। अभी तक किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद कानूनविद अब्दिरिजाक मोहम्मद ने भी ट्विटर के माध्यम से इस घटना की सूचना दी। मोहम्मद के अनुसार, बम विस्फोट में 17 पुलिस अधिकारी, 73 नागरिक और 4 विदेशी नागरिक विस्फोट के पीड़ितों में शामिल हैं। ये बम विस्फोट शहर के टैक्स आफिस के पास हुआ है। इसमें 4 तुर्की इंजीनियरों के साथ 50 लोगों के मारे जाने की बात कही गई है। इसके अलावा अन्य लोग मारे गए हैं। ये भीड़भाड़ वाला इलाका बताया जा रहा है।