सोमालिया, एजेंसी। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में शनिवार की सुबह एक कार बम विस्फोट में 90 से अधिक मारे गए। इसके अलावा काफी संख्या में लोग घायल भी हुए है।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां इनका इलाज चल रहा है। मोगादिशु के मेयर उमर मुहम्मद ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से इसकी जानकारी भी दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि विस्फोट में कम से कम 90 नागरिक मारे गए, ज्यादातर छात्र घायल हुए हैं। अभी तक किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
My heart bleeds for the people of Somalia The carelessness and murdering of civilians has been going on for a long time now..💔 #Mogadishu pic.twitter.com/tDERNRkwrw
— Abdirahim™ (@Abdisontheroad) December 28, 2019
इसके बाद कानूनविद अब्दिरिजाक मोहम्मद ने भी ट्विटर के माध्यम से इस घटना की सूचना दी। मोहम्मद के अनुसार, बम विस्फोट में 17 पुलिस अधिकारी, 73 नागरिक और 4 विदेशी नागरिक विस्फोट के पीड़ितों में शामिल हैं। ये बम विस्फोट शहर के टैक्स आफिस के पास हुआ है। इसमें 4 तुर्की इंजीनियरों के साथ 50 लोगों के मारे जाने की बात कही गई है। इसके अलावा अन्य लोग मारे गए हैं। ये भीड़भाड़ वाला इलाका बताया जा रहा है।
I was informed the death toll stands over 90 including 17 somali police officers, 73 civilians and 4 foreign nationals. May Allah have mercy on the victims of this barbaric attack https://t.co/2c1q4PXE79" rel="nofollow
— Abdirizak Mohamed MP (@AbdirizakOm) December 28, 2019
रेडियो दलसन ने सोमाली सुरक्षा सेवाओं के हवाले से कहा कि विस्फोट में मारे गए तुर्की के इंजीनियर हमलावरों का मुख्य निशाना हो सकते हैं। सोमालिया 1991 के बाद से एक हिंसक संघर्ष में उलझा हुआ है और अल-क़ायदा से संबद्ध अल-शबाब समूह द्वारा किए गए बम हमलों से नियमित रूप से परेशान है। ये ग्रुप यहां आए दिन किसी न किसी तरह से विस्फोट करके शांति खराब करता रहता है। समूह यूएन-बैक सोमाली सरकार को बाहर करने की मांग कर रहा है। जबकि समूह को मोगादिशु से निष्कासित कर दिया गया है, यह राजधानी में आतंकी वारदातों को अंजाम देता है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप