Mine Blast In Afghanistan: खिलौना समझकर बम के साथ खेलने लगे बच्चे, अचानक हुआ विस्फोट; दो की मौत
अफगानिस्तान के जवजान प्रांत में बच्चों को एक विस्फोटक वस्तु से खेलना महंगा पड़ा। सोमवार दोपहर के आसपास दारजाब जिले के कराचोनकल इलाके में कुछ बच्चे खेल रहे थे तभी उन्हें एक खिलौने जैसी कोई वस्तु मिली और बच्चे उसके साथ खेलने लगे। बच्चे जब खेल रहे थे तभी विस्फोट हुआ और मौके पर ही दो बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

एएनआइ, काबुल। Mine Blast In Afghanistan। अफगानिस्तान के जवजान प्रांत (Afghanistan's Jawzjan province) में एक विस्फोट की वजह से दो बच्चों की मौत हो गई है। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता अब्दुल सतार हलीमी ने जानकारी दी कि सोमवार दोपहर के आसपास दारजाब जिले के कराचोनकल इलाके में कुछ बच्चे खेल रहे थे, तभी उन्हें एक खिलौने जैसी कोई वस्तु मिली और बच्चे उसके साथ खेलने लगे।
बच्चों को भनक तक नहीं लगी कि वो एक विस्फोटक है। बच्चे जब खेल रहे थे, तभी विस्फोट हुआ और मौके पर ही दो बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
बम विस्फोट का शिकार बन रहे बच्चे
कुछ दिनों पहले पश्चिमी निमरोज प्रांत के दिलाराम जिले में कुछ बच्चे एक मोर्टार खदान में खेल रहे थे। इसी दौरान खदान में विस्फोट होने से दो बच्चों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। बता दें कि अफगानिस्तान में ऐसे विस्फोट की वजह से हर महीने एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।