Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mine Blast In Afghanistan: खिलौना समझकर बम के साथ खेलने लगे बच्चे, अचानक हुआ विस्फोट; दो की मौत

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 02:48 AM (IST)

    अफगानिस्तान के जवजान प्रांत में बच्चों को एक विस्फोटक वस्तु से खेलना महंगा पड़ा। सोमवार दोपहर के आसपास दारजाब जिले के कराचोनकल इलाके में कुछ बच्चे खेल रहे थे तभी उन्हें एक खिलौने जैसी कोई वस्तु मिली और बच्चे उसके साथ खेलने लगे। बच्चे जब खेल रहे थे तभी विस्फोट हुआ और मौके पर ही दो बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

    Hero Image
    अफगानिस्तान के जवजान प्रांत मे बम धमाके की वजह से दो बच्चों की मौत हो गई।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआइ, काबुल। Mine Blast In Afghanistan। अफगानिस्तान के जवजान प्रांत (Afghanistan's Jawzjan province) में एक विस्फोट की वजह से दो बच्चों की मौत हो गई है। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता अब्दुल सतार हलीमी ने जानकारी दी कि सोमवार दोपहर के आसपास  दारजाब जिले के कराचोनकल इलाके में कुछ बच्चे खेल रहे थे, तभी उन्हें एक खिलौने जैसी कोई वस्तु मिली और बच्चे उसके साथ खेलने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों को भनक तक नहीं लगी कि वो एक विस्फोटक है। बच्चे जब खेल रहे थे, तभी विस्फोट हुआ और मौके पर ही दो बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

    बम विस्फोट का शिकार बन रहे बच्चे 

    कुछ दिनों पहले  पश्चिमी निमरोज प्रांत के दिलाराम जिले में कुछ बच्चे एक मोर्टार खदान में खेल रहे थे। इसी दौरान खदान में विस्फोट होने से दो बच्चों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। बता दें कि अफगानिस्तान में ऐसे विस्फोट की वजह से हर महीने एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो जाती है।

    यह भी पढ़ें: Afghan Embassy In India: इन तीन कारणों की वजह से अफगानिस्तान ने बंद किया भारत में दूतावास