Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफ्रीकी देश नाइजर में सेना ने किया तख्तापलट का दावा, हिरासत में राष्ट्रपति बजौम; देश के सभी संस्थाएं निलंबित

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 06:59 AM (IST)

    नाइजर में बुधवार को तख्तापलट की कोशिश हुई। राष्ट्रपति गार्ड के सदस्यों ने राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम को हिरासत में ले लिया । नाइजर में सैनिकों ने बुधवार देर रात राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम को सत्ता से हटाने का दावा किया। राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान में कर्नल-मेजर अमादौ अब्द्रमाने ने कहा रक्षा और सुरक्षा बलों ने ... उस शासन को समाप्त करने का फैसला किया है जिससे आप परिचित हैं।

    Hero Image
    नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम को सेना ने हिरासत में लिया।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    नियामी,एएफपी। अफ्रीकी देश नाइजर में बुधवार को तख्तापलट (Military Coup In Niger) की कोशिश की गई। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति गार्ड के सदस्यों ने राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम को हिरासत में ले लिया । नाइजर में सैनिकों ने बुधवार देर रात राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम को सत्ता से हटाने का दावा किया, जिसके कुछ घंटों बाद राष्ट्रपति गार्ड के सदस्यों ने राजनेता को उनके आधिकारिक आवास पर हिरासत में लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नल-मेजर अमादौ अब्द्रमाने ने जारी किया एक वीडियो

    राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान में कर्नल-मेजर अमादौ अब्द्रमाने ने कहा, "रक्षा और सुरक्षा बलों ने ... उस शासन को समाप्त करने का फैसला किया है जिससे आप परिचित हैं"। "यह सुरक्षा स्थिति की लगातार गिरावट, खराब सामाजिक और आर्थिक प्रबंधन का परिणाम है।"

    सेना ने कहा कि देश की सीमाएं बंद कर दी गईं और देशव्यापी कर्फ्यू घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि देश के सभी संस्थानों को भी निलंबित कर दिया गया है।

    अमेरिकी विदेश मंत्री ने दी प्रतिक्रिया

    नाइजर में तख्तापलट की घटना पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने न्यूजीलैंड में संवाददाताओं से कहा,"मैंने आज सुबह राष्ट्रपति बज़ौम से बात की और स्पष्ट किया कि संयुक्त राज्य अमेरिका नाइजर के लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राष्ट्रपति के रूप में उनका दृढ़ता से समर्थन करता है।"

    इकोवास ने तख्तापलट की निंदा की

    पश्चिमी अफ़्रीकी राज्यों के आर्थिक समुदाय (Economic Community of West African States ) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पश्चिमी अफ्रीकी देश में बल द्वारा सत्ता पर कब्जा करने का प्रयास किया गया है।

    ब्लॉक ने कहा, "इकोवास बलपूर्वक सत्ता पर कब्जा करने के प्रयास की कड़े शब्दों में निंदा करता है और तख्तापलट के साजिशकर्ताओं से गणतंत्र के लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति को तुरंत और बिना किसी शर्त के मुक्त करने का आह्वान करता है।"