Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना से रिकवर हो रहे मेक्सिको के राष्ट्रपति, जानें ताजा हेल्थ रिपोर्ट

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Fri, 05 Feb 2021 12:43 PM (IST)

    मेक्सिको के राष्ट्रपति कोरोना से रिकवर हो रहे हैं। खुद आंद्रेस मैनुअल ओपेज ओब्रेडोर (Andres Manuel Lopez Obrador) ने इसकी जानकारी दी है। एक वीडियो संदेश के माध्यम से राष्ट्रपति ने गुरुवार को कहा कि वह कोरोना से ठीक हो रहे हैं।

    Hero Image
    कोरोना से रिकवर हो रहे मेक्सिको के राष्ट्रपति, जानें ताजा हेल्थ रिपोर्ट

    मेक्सिको, रॉयटर्स। मेक्सिको के राष्ट्रपति  कोरोना से रिकवर हो रहे हैं। खुद आंद्रेस मैनुअल ओपेज ओब्रेडोर (Andres Manuel Lopez Obrador) ने इसकी जानकारी दी है। एक वीडियो संदेश के माध्यम से राष्ट्रपति ने गुरुवार को कहा कि वह कोरोना से ठीक हो रहे हैं। बता दें कि 25 जनवरी को मेक्सिको के राष्ट्रपति के संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था,'आपको यह बताते हुए खेद है कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हूं। उन्‍होंने ट्वीट किया कि कोरोना के लक्ष्‍ण हल्‍के हैं, लेकिन मैं पहले से ही चिकित्‍सा उपचार के अधीन हूं। उन्‍होंने कहा कि मैं हमेशा की तरह आशावादी हूं, हम सभी आगे बढ़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, मेक्सिको में महामारी विज्ञान के निदेशक जोस लुइस अलोमिया जेग्रा नेभी बताया था कि राष्‍ट्रपति में कोरोना वायरस के हल्‍के लक्ष्‍ण हैं। उन्‍हें घर में ही अलग रहने की सलाह दी गई है। उन्‍होंने बताया था कि डॉक्‍टरों की एक पूरी टीम उनके इलाज में जुटी है।  घर पर ही उनकी देखभाल की जा रही है।

    अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तरह मेक्सिको के 67 वर्षीय राष्‍ट्रपति मैनुअल भी कोरोना प्रोटोकॉल की उपेक्षा के कारण सुर्खियों में रहे। कोरोना महामारी के दौरान शायद ही राष्‍ट्रपति मैनुअलन को कभी मास्‍क पहने देखा गया हो। महामारी के दौरान भी उन्‍होंने अपनी यात्राओं एवं कार्यक्रमों को जारी रखा। इस बात को लेकर उनकी देश में काफी निंदा भी हुई थी।

    कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए दुनिया के मुल्‍कों ने जब लॉकडाउन की प्रक्रिया शुरू की उस वक्‍त राष्‍ट्रपति मैनुअल ने इसका विरोध किया था। वह अर्थव्‍यस्‍था को बंद करने का भी विरोध किया। इस लापरवाही का नतीजा देश को भोगना पड़ा। मैक्सिको में अब तक कोरोना के 1.7 करोड़ लोग कोरोना से संक्र‍मित हो चुके हैं। वायरस से अब तक 1,50,000 लोगों की जान जा चुकी है।