Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएस खतरे को लेकर इराक में कई देशों की बैठक, आतंकी संगठनों की गतिविधियों को लेकर हुई चर्चा

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Sun, 29 Aug 2021 06:39 PM (IST)

    बैठक में शामिल होने वालों में सऊदी अरब और ईरान के विदेश मंत्री भी शामिल थे। बैठक में शामिल देशों ने इराक की मदद का भी आश्वासन दिया जहां इस्लामिक स्टेट ने भारी नुकसान किया है। बैठक में पश्चिम एशिया के नौ देशों ने भाग लिया।

    Hero Image
    बैठक में पश्चिम एशिया के नौ देशों ने लिया हिस्सा

    बगदाद, एएनआइ। काबुल एयरपोर्ट पर धमाके के बाद सुर्खियों में आए इस्लामिक स्टेट से खतरों को लेकर इराक की राजधानी बगदाद में कई देशों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद आतंकी संगठनों की गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएचके व‌र्ल्ड के अनुसार बगदाद कांफ्रेंस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि इस्लामिक स्टेट हमेशा से ही खतरा रहा है। ऐसी स्थिति में हमें अपनी सुरक्षा को उच्च स्तर पर बनाए रखना होगा। इस बैठक में शामिल होने वालों में सऊदी अरब और ईरान के विदेश मंत्री भी शामिल थे। बैठक में शामिल देशों ने इराक की मदद का भी आश्वासन दिया, जहां इस्लामिक स्टेट ने भारी नुकसान किया है। बैठक में पश्चिम एशिया के नौ देशों ने भाग लिया।

    उल्लेखनीय है कि इस्लामिक स्टेट-खुरासन 2015 में सामने आया था। इसके बारे में जानकारी मिली है कि यह संगठन हक्कानी नेटवर्क के साथ नशे के कारोबार में लिप्त है। इसका संचालन पाकिस्तान की सीमा से लगे नांगरहार से होता है।

    तालिबान के विभिन्न धड़ों में आंतरिक कलह

    समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, पहले से युद्धग्रस्त और रक्तरंजित अफगानिस्तान में तालिबान के अंदर भी सत्ता और शक्ति के लिए आंतरिक कलह शुरू हो गई है। इससे वहां के हालात और भी गंभीर होने की आशंका है। न्यूयार्क पोस्ट के होली मैके के एक आलेख के अनुसार मौजूदा और पूर्व खुफिया और सैन्य अधिकारियों के हवाले से खबर आ रही है कि तालिबान के कई धड़ों के बीच कलह हो गई है। इनके अलग-अलग मुखिया हैं जो आनेवाले दिनों में अमेरिका से आधिकारिक तौर पर कमान सौंपने से पहले, देश में अपनी-अपनी बढ़त चाहते हैं। मैके ने कहा कि जमीनी हालात बेहद बदतर हो गए हैं। तालिबान अब और बंट गया है। अलग-अलग धड़े अब अलग-अलग बैठकें करने लगे हैं। यह साफ दिखने लगा है कि कमांड में एकता की कमी हो रही है। वह हिंसा से और भी ज्यादा डरने लगे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner