Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश सचिवालय में भीषण आग, कई मंत्रालयों की फाइलें जलकर खाक; साजिश की आशंका

    बांग्लादेश के ढाका में सचिवालय में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी अभी समाने नहीं आ सकी है। हालांकि कुछ अफसरों को संदेह है कि सचिवालय की इमारत में ये आग जानबूझकर लगाई गई होगी। बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। इसमें किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Thu, 26 Dec 2024 06:09 PM (IST)
    Hero Image
    बांग्लादेश सचिवालय में भीषण आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    ढाका, पीटीआई। बांग्लादेश में ढाका स्थित सचिवालय में आग लग गई। इस हादसे में कई दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं। बांग्लादेशी अफसरों को संदेह है कि सचिवालय की इमारत में जानबूझ कर आग लगाई गई है। इस मामले की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। आग पर छह घंटे बाद काबू पाया गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए कहां लगी आग?

    दरअसल, बांग्लादेश के सचिवालय की इमारत संख्या सात में आग गुरुवार की सुबह लगी थी। अग्निशमन सेवा के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल जाहिद कमाल ने बताया कि बिल्डिंग में तीन स्थानों पर एक साथ आग लगी। इससे अन्य मंत्रालयों को भी काम रोकना पड़ा। आग के कारण सुरक्षा एजेंसियों ने परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी। बिल्डिंग-सात की छठवीं, सातवीं और आठवीं मंजिल के अधिकांश कमरे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

    फर्नीचर और कई दस्तावेज भी जल गए। घटना की जांच के लिए अधिकारियों ने सात सदस्यीय समिति का गठन किया। इस समिति की अध्यक्षता अतिरिक्त सचिव (जिला एवं क्षेत्र प्रशासन) मोहम्मद खालिद रहीम करेंगे। जांच समिति आग लगने के कारण पता करेगी। अंतरिम सरकार के सलाहकार आसिफ महमूद सजीब भुइयां का आरोप है कि जल गए दस्तावेजों में अवामी लीग शासन के लाखों डालर के भ्रष्टाचार के कागज और अन्य सुबूत शामिल थे।

    इस घटना के बाद अग्निशमन सेवा प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल जाहेद कमाल ने संवाददाताओं से कहा कि कल आधी रात के बाद इमारत के तीन स्थानों पर एक साथ आग लग गई। इसके अलावा उन्होंने संकेत दिया कि ये आग किसी दुर्घटनावश लगी होगी।

    अधिकारियों ने कही ये बात

    अधिकारियों के अनुसार आग के कारण बिजली गुल हो गई, जिससे इमारत के अलावा अन्य मंत्रालयों को भी अपना सामान्य काम रोकना पड़ा। वहीं, सुरक्षा एजेंसियों ने परिसर के भीतर प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। जिस वजह से कई कर्मचारी और अधिकारी राजधानी के मध्य भाग में स्थित परिसर में प्रवेश नहीं कर सके।

    जांच के लिए समिति का गठन

    उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में सलाहकार आसिफ महमूद सजीब भुइयां ने कहा कि षड्यंत्रकारियों ने अपनी गतिविधियां बंद नहीं की हैं। इस घटना के बाद अधिकारियों ने वरिष्ठ सिविल नौकरशाहों, अग्निशमन सेवा और पुलिस अधिकारियों की सात सदस्यीय समिति बनाई।

    बता दें कि अतिरिक्त सचिव मोहम्मद खालिद रहीम की अध्यक्षता वाली समिति को सात कार्य दिवसों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। इस पैनल को आग लगने के कारणों का पता लगाना है और ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सिफारिशें करने का काम सौंपा गया है, कैबिनेट डिवीजन के एक कार्यालय आदेश में कहा गया है।

    यह भी पढें: अब पानी पर कब्जा करेगा चीन! तिब्बत में बनाएगा दुनिया का सबसे बड़ा बांध, भारत-बांग्लादेश ने जताई आपत्ति