Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Blast in Iraq: इराक के बसरा में मोटरसाइकिल में हुआ विस्फोट, चार की मौत और कई अन्य घायल

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Tue, 07 Dec 2021 05:02 PM (IST)

    इराकी संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) के मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा कि विस्फोट दोपहर से पहले हुआ जब राजधानी बगदाद से करीब 550 किलोमीटर दक्षिण में मध्य बसरा में अल-सोमौद चौराहे पर एक मोटरसाइकिल में विस्फोट हो गया।

    Hero Image
    अल-सोमौद चौराहे पर एक मोटरसाइकिल में हुआ विस्फोट

    बसरा, एएनआइ। इराक के दक्षिणी शहर बसरा में मंगलवार को एक मोटरसाइकिल विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। इराकी सेना ने इस घटना की जानकारी दी है।

    इराकी संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) के मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा कि विस्फोट दोपहर से पहले हुआ जब राजधानी बगदाद से करीब 550 किलोमीटर दक्षिण में मध्य बसरा में अल-सोमौद चौराहे पर एक मोटरसाइकिल में विस्फोट हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसरा स्वास्थ्य विभाग की एक प्रारंभिक रिपोर्ट के हवाले से बयान में कहा गया है कि विस्फोट में पास की दो नागरिक कारों में आग लग गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और बीस अन्य घायल हो गए।

    बयान में कहा गया है कि घटना के बारे में अधिक जानकारी बाद में जारी दी जाएगी, जबकि विस्फोटक विशेषज्ञ और सुरक्षा बल विस्फोट स्थल की जांच कर रहे हैं।

    इससे पहले बगदाद के धमाकों में दस लोगों की हुई थी मौत

    बता दें कि इसके पहले जुलाई में इराक की राजधानी बगदाद के उपनगर में सड़क किनारे हुए बम धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल भी हो गए थे। तब इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने बताया था कि धमाका सद्र शहर में एक भीड़भाड़ वाले बाजार में हुआ था। यह धमाका ईद-उल-अजहा से एक दिन पहले हुआ था, जब लोग बाजार में खरीदारी में व्यस्त थे। इससे पहले अप्रैल में सद्र शहर में हुए कार बम धमाके में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी ।

    यह भी पढ़ें: ओमिक्रोन से संक्रमित बेंगलुरु के डाक्टर की कोरोना रिपोर्ट फिर पाजिटिव, महाराष्ट्र में नए वैरिएंट के 10 और मामले