Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माली में इस्लामिक उग्रवादियों ने हमला कर 51 नागरिकों की जान ली

    By Avinash RaiEdited By:
    Updated: Mon, 09 Aug 2021 05:40 PM (IST)

    नाइजर के सीमा के पास मध्य माली में इस्लामिक उग्रवादियों ने हमला कर कुछ लोगों की जान ले ली है। एक जिला प्रशासक ने सोमवार को बताया कि मध्य माली में इस्ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    माली में इस्लामिक उग्रवादियों ने हमला कर 51 नागरिकों की जान ली : जिला अधिकारी

    मध्य माली, रायटर। नाइजर के सीमा के पास मध्य माली में इस्लामिक उग्रवादियों ने हमला कर कुछ लोगों की जान ले ली है। एक जिला प्रशासक ने सोमवार को बताया कि मध्य माली में इस्लामिक उग्रवादियों ने तीन क्षेत्रों में छापेमारी कर कम से कम 51 लोग की जान ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असोंगो जिला प्रशासक द्वारा गाओ क्षेत्र के राज्यपाल को एक नोट भेजा गया, नोट के अनुसार शाम 6 बजे के आसपास औटागौना, करौ और देउतेगुएफ़ शहरों पर एक साथ हमला किया गया। नोट में कहा गया है कि घरों में तोड़फोड़ की गई, जमीन पर आग लगई गई और पशुओं के झुंड को उग्रवादी अपने साथ ले गए। इस हमले में कम से कम 51 बेगुनाह लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए है। नोट के अनुसार उन्होंने सैन्य अनुरक्षण से अंतिम संस्कार में मदद करने, आबादी को आश्वस्त करने और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने का भी अनुरोध किया हैं।

    हमलों की जिम्मेदारी किसी भी इस्लामिक उग्रवादी समूह ने नहीं ली है जहां माली सेना, फ्रांसीसी और यूरोपीय सेना और संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक इस्लामिक स्टेट और अल कायदा से जुड़े विद्रोहियों से जूझ रहे हैं। माली की सेना के प्रवक्ता कर्नल सौलेमेन डेम्बेले ने हमले की पुष्टी की है लेकिन उन्होंने इस मामले में अधिक जानकारी मीडिया को नहीं दी। स्थानीय सूत्रों ने रायटर से कहा कि आतंकवादी शहरों के प्रवेश द्वार पर तैनात हो गए और आम नागरिकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की।

    पिछले महीने देश की अस्थायी राष्ट्रपति कर्नल आसिमी गोइटा पर हमला किया गया था। राष्ट्रपति कर्नल आसिमी गोइटा पर हमला उस दौरान हुआ जब वह मस्जिद में बकरीद की नमाज के बाद भेड़ की कुर्बानी देने के लिए जा रहे थे। बता दें कि देश में 2012 से विद्रोह चल रहा हैं और जिसकी वजह से अब तक हजारों सैनिक और आम नागरिकों की जान जा चुकी है।