मालदीव ने मंत्री शिउना के बयान से काटी कन्नी, PM मोदी को लेकर की थी अपमानजनक टिप्पणी
मालदीव सरकार ने युवा अधिकारिता उपमंत्री मरियम शिउना की भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी से कन्नी काटी है। मरियम शिउना को पीएम मोदी पर टिप्पणी करना मालदीव में भारी पड़ा। उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है।मोहम्मद मुइज्जू सरकार ने उनके बयान से किनारा करते हुए उसे व्यक्तिगत टिप्पणी बताया है। वहीं पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने भी मरियम शिउना के बयान की निंदा की।
एएनआई, माले। मालदीव सरकार ने युवा अधिकारिता उपमंत्री मरियम शिउना की भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी से कन्नी काटी है। दरअसल, पीएम मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप की यात्रा की थी और कई तस्वीरें शेयर की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप बनाम मालदीव का मुद्दा छिड़ गया और मालदीव की मंत्री ने पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी की।
मरियम शिउना की हो रही चौतरफा आलोचना
मरियम शिउना को पीएम मोदी पर टिप्पणी करना मालदीव में भारी पड़ा। उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है।मोहम्मद मुइज्जू सरकार ने उनके बयान से किनारा करते हुए उसे व्यक्तिगत टिप्पणी बताया है। वहीं, पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने भी मरियम शिउना के बयान की निंदा की।
Government of Maldives issues statement - "The Government of Maldives is aware of derogatory remarks on social media platforms against foreign leaders and high-ranking individuals. These opinions are personal and do not represent the views of the Government of… pic.twitter.com/RQfKDb2wYF
— ANI (@ANI) January 7, 2024
मालदीव सरकार ने क्या कुछ कहा?
मालदीव सरकार ने एक बयान जारी कर मंत्री मरियम शिउना के बयान को उनकी व्यक्तिगत राय करार दिया। बयान में कहा गया कि मालदीव सरकार विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ व्यक्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपमानजनक टिप्पणियों से अवगत है। उन्होंने कहा कि यह व्यक्तिगत राय है और सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है।
बयान में कहा गया कि सरकार के संबंधित अधिकारी ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।