मलेशिया में बड़ा हादसा... पतंग की तरह लहराते हुए नदी में गिरा हेलीकॉप्टर, पांच लोग घायल; देखें VIDEO
लेशिया में गुरुवार एक बड़ा हादसा हो गया। यहां गेलांग पटाह क्षेत्र में मलेशियाई समुद्री प्रवर्तन एजेंसी (एमएमईए) जेटी के पास पुलिस का एक AS355 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन पांच लोग घायल हो गए। विमान में सवार सभी पांच अधिकारियों को तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता थी विमान में सवार पांच में से दो अधिकारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मलेशिया में गुरुवार एक बड़ा हादसा हो गया। यहां गेलांग पटाह क्षेत्र में मलेशियाई समुद्री प्रवर्तन एजेंसी (एमएमईए) जेटी के पास पुलिस का एक AS355 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन पांच लोग घायल हो गए।
NUCLEAR DRILL GOES OFF-SCRIPT AS CHOPPER CRASHES INTO RIVER A Royal Malaysia Police helicopter plunged into the Pulai River mid-exercise during a mock nuclear drill in Johor’s Gelang Patah.pic.twitter.com/1iHa16XKTH
— Paul Samson (@PSamson64296) July 10, 2025
विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ जब अधिकारी मित्साटॉम 2025 अभ्यास (बहुपक्षीय परमाणु सुरक्षा जांच अभ्यास) के तहत एक औपचारिक फ्लाईपास्ट कर रहे थे, जिसमें मलेशिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड और सिंगापुर के अधिकारी शामिल थे।
दो लोगों की हालात गंभीर
विमान में सवार सभी पांच अधिकारियों को तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता थी, विमान में सवार पांच में से दो अधिकारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें श्वसन सहायता की आवश्यकता है।
रिपोर्टों के अनुसार, रॉयल मलेशिया पुलिस द्वारा संचालित पांच एयरबस AS355N हेलीकॉप्टरों को बदलने के लिए नवंबर की शुरुआत में निविदाएं जारी की गई थीं।
मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने पुष्टि की है कि दुर्घटना AS355N हेलीकॉप्टर से हुई थी। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर सुबह 9:51 बजे तांजुंग कुपांग पुलिस स्टेशन से पायलट सहित पाँच अधिकारियों के साथ रवाना हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।