Malaysian ex-PM Arrested: मलेशिया के पूर्व पीएम मुहिद्दीन यासीन गिरफ्तार, भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे
Malaysian ex PM Arrested पूर्व प्रधानमंत्री मुहीद्दीन यासिन को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है। यासिन ने मार्च 2020 से अगस्त 2021 तक मलेशिया का नेतृत्व किया था। वह पीएम पद छोड़ने के बाद आरोपी बनने वाले देश के दूसरे नेता बन गए हैं।

कुआला लुम्पुर (मलेशिया), एपी। Malaysian ex PM Arrested मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री मुहीद्दीन यासिन (Muhyiddin Yassin) को गिरफ्तार कर लिया गया है। यासिन को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते अदालत में पेश किया जाएगा। मुहीद्दीन ने मार्च 2020 से अगस्त 2021 तक मलेशिया का नेतृत्व किया था और पीएम पद छोड़ने के बाद आरोपी बनने वाले देश के दूसरे नेता बन गए हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई
मुहिद्दीन पर कथित दुर्व्यवहार और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित कई आरोप लगे हैं, जो उसके शासन में दी गई सरकारी परियोजनाओं से जुड़े हैं। 75 वर्षीय मुहिद्दीन तीन सप्ताह में दूसरी बार सवालों के जवाब देने के लिए गुरुवार को भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी गए। बता दें कि COVID-19 आर्थिक सहायता कार्यक्रमों सहित कई परियोजनाओं को लेकर उनसे पहली बार फरवरी में पूछताछ की गई थी।
पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं पर भी लगे आरोप
नवंबर के आम चुनावों के बाद सत्ता संभालने वाले प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कथित तौर पर नियमों का पालन नहीं करने के लिए पिछली सरकार द्वारा अनुमोदित सरकारी परियोजनाओं की समीक्षा का आदेश दिया था। मुहीद्दीन की बेर्सतु पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं पर भी हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने कथित अवैध गतिविधियों की जांच के लिए बेर्सतु के बैंक खातों को सील कर दिया।
वहीं, इस्लामिक बहुल विपक्ष का नेतृत्व करने वाले मुहिद्दीन ने किसी भी भ्रष्टाचार के कार्यों से इनकार किया है और अनवर की सरकार पर राज्य के चुनावों से पहले विपक्ष को कुचलने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
पूर्व पीएम नजीब रजाक को हुई थी 12 साल की जेल
भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी के अनुसार साल 2018 के आम चुनावों में हारने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक पर कई भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और अगस्त में कई मुकदमों में अपनी अंतिम अपील हारने के बाद उन्हें 12 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।