Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताइवान फूड कोर्ट में बड़ा हादसा, गैस विस्फोट से चार की मौत; 26 घायल

    ताइवान के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में गुरुवार को गैस विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 26 घायल हो गए। ताइचुंग फायर ब्यूरो ने कहा कि विस्फोट ताइचुंग में शिन कांग मित्सुकोशी डिपार्टमेंट स्टोर की 12वीं मंजिल पर फूड कोर्ट में हुआ। घायलों को ताइचुंग के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमारत का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।

    By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Thu, 13 Feb 2025 04:01 PM (IST)
    Hero Image
    ताइवान में गैस विस्फोट से 4 की मौत (फाइल फोटो)

    ताइपे, एपी। ताइवान के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में गुरुवार को गैस विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 26 घायल हो गए। ताइचुंग फायर ब्यूरो ने कहा कि विस्फोट ताइचुंग में शिन कांग मित्सुकोशी डिपार्टमेंट स्टोर की 12वीं मंजिल पर फूड कोर्ट में हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों में मकाऊ से आए दो लोग भी शामिल हैं। परिवार के सात लोग घूमने के लिए वहां आए थे। घायलों को ताइचुंग के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह लगभग 11:30 बजे दर्जनों अग्निशामकों को घटनास्थल पर तैनात थे। इमारत का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था और टुकड़े सड़क पर बिखरे हुए थे।

    क्या बोले ताइचुंग के मेयर?

    ताइचुंग के मेयर लू शिओ-येन ने कहा कि उन्हें पास के अपने कार्यालय में झटका महसूस हुआ। उन्होंने कहा कि अग्निशमन ब्यूरो बचाव अभियान पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

    साथ ही जांच भी चल रही है और कि क्या खतरे के अन्य स्त्रोत भी हैं। ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग चेह हसिन ने कहा कि उन्होंने सभी संबंधित सरकारी एजेंसियों से दुर्घटना के कारण की जांच करने कहा है।

    13 मंजिला इमारत में लगी थी आग

    इससे कुछ दिन पहले दक्षिणी ताइवान में 13 मंजिला एक इमारत में आग लगने की घटना में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई थी। लगभग 51 लोग इस आग झुलस गए हैं, जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। काऊशुंग शहर के दमकल विभाग के अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि आग तड़के करीब तीन बजे लगी थी। आग इतनी तेजी से फैली की इसने काफी क्षेत्र को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

    वहीं, आग ऐसे समय लगी कि लोगों को सोचने-समझने का मौका ही नहीं मिला। दमकलकर्मी तलाश एवं बचाव अभियान में जुटे हैं। निचली मंजिलों की आग बुझा दी गई है।