Mexico Earthquake: भूकंप के झटकों से थर्राया मेक्सिको, रिएक्टर स्केल पर 6.4 आंकी गई तीव्रता
मेक्सिको के मिचोआकेन से भूकंप की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है मिचोआकेन तट के पास 6.4 तीव्रता का भूकंप आया है। भूविज्ञान केंद्र (जीएफजेड) ने इसकी जानकारी दी। जीएफजेड ने कहा कि भूकंप 91 किमी (56.54 मील) की गहराई पर था। फिलहाल अभी भूकंप को लेकर किसी के मरने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले भी क्षेत्र में भूकंप आया था।

रायटर्स, मेक्सिको। मेक्सिको के मिचोआकेन से भूकंप की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है, मिचोआकेन तट के पास 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूविज्ञान केंद्र (जीएफजेड) ने इसकी जानकारी दी जीएफजेड ने कहा कि भूकंप 91 किमी (56.54 मील) की गहराई पर था।
इससे पहले मध्य मेक्सिको में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 आंकी गई। भूंकप से इमारतें हिलने लगीं जिससे पूरी राजधानी में अलॉर्म बज गया। एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अलॉर्म बजाकर लोगों को भूकंप की जानकारी दी गई। जिसके बाद व्यवसायों और घरों से लोग बाहर आए।
भूकंप को लेकर लोगों ने शेयर किए अनुभव
लोगों ने भूकंप को लेकर अनुभव शेयर किया था। उन्होंने बताया कि भूकंप से उनके आसपास की चीजें हिलने लगीं। जिसके बाद वे आनन-फानन में घर से बाहर आए। इस भूकंप से फिलहाल किसी हताहत होनी की सूचना नहीं मिली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।