Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chile Earthquake: चिली के अटाकामा क्षेत्र में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप, ईएमएससी ने दी जानकारी

    Updated: Wed, 14 Feb 2024 08:37 AM (IST)

    Chile Earthquake यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने कहा कि मंगलवार को मध्य चिली के अटाकामा क्षेत्र में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। ईएमएससी ने कहा कि भूकंप चिली के ला सेरेना से 123 किमी (76 मील) उत्तर-उत्तरपश्चिम में और 30 किमी (18.6) मील की गहराई पर अनुमानित था। चिली में आए भूकंप को लेकर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

    Hero Image
    Chile Earthquake: चिली के अटाकामा क्षेत्र में ऐआया 6.1 तीव्रता का भूकंप

    रायटर्स, चिली। Chile Earthquake: यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने कहा कि मंगलवार को मध्य चिली के अटाकामा क्षेत्र में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया।

    ईएमएससी ने कहा कि भूकंप चिली के ला सेरेना से 123 किमी (76 मील) उत्तर-उत्तरपश्चिम में और 30 किमी (18.6) मील की गहराई पर अनुमानित था।

    अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

    यह भी पढ़ें- Hindi News Today: किसान आज फिर से करेंगे दिल्ली कूच का प्रयास, PM मोदी अबूधाबी में करेंगे पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन

    यह भी पढ़ें- Weather Updates Today: देश के कई राज्यों में आज बारिश के आसार, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अनुमान; पढ़ें ताजा अपडेट

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें