Chile Earthquake: चिली के अटाकामा क्षेत्र में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप, ईएमएससी ने दी जानकारी
Chile Earthquake यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने कहा कि मंगलवार को मध्य चिली के अटाकामा क्षेत्र में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। ईएमएससी ने कहा कि भूकंप चिली के ला सेरेना से 123 किमी (76 मील) उत्तर-उत्तरपश्चिम में और 30 किमी (18.6) मील की गहराई पर अनुमानित था। चिली में आए भूकंप को लेकर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

रायटर्स, चिली। Chile Earthquake: यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने कहा कि मंगलवार को मध्य चिली के अटाकामा क्षेत्र में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया।
ईएमएससी ने कहा कि भूकंप चिली के ला सेरेना से 123 किमी (76 मील) उत्तर-उत्तरपश्चिम में और 30 किमी (18.6) मील की गहराई पर अनुमानित था।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
यह भी पढ़ें- Hindi News Today: किसान आज फिर से करेंगे दिल्ली कूच का प्रयास, PM मोदी अबूधाबी में करेंगे पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन
यह भी पढ़ें- Weather Updates Today: देश के कई राज्यों में आज बारिश के आसार, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अनुमान; पढ़ें ताजा अपडेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।