Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना पायलट 10 मिनट तक हवा में उड़ता रहा लुफ्थांसा का विमान, कहां चले गए थे कैप्टन और को-पायलट?

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 18 May 2025 02:00 AM (IST)

    जर्मनी से स्पेन जा रहे लुफ्थांसा का एक विमान लगभग 200 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्य को लेकर उड़ा और विमान पूरे 10 मिनट तक हवा में बिना किसी पायलट के उड़ता रहा। 17 फरवरी 2024 को फ्रैंकफर्ट से सेविले स्पेन की उड़ान के दौरान विमान का को-पायलट अचानक बेहोश हो गया और पायलट उस वक्त टायलेट में थे।

    Hero Image
    बिना पायलट 10 मिनट तक हवा में उड़ता रहा लुफ्थांसा का विमान (सांकेतिक तस्वीर)

     एपी, बर्लिन। जर्मनी से स्पेन जा रहे लुफ्थांसा के एक विमान में पिछले साल कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। लगभग 200 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्य को लेकर जा रहा यह विमान पूरे 10 मिनट तक हवा में बिना किसी पायलट के उड़ता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमान का को-पायलट अचानक बेहोश हो गया

    17 फरवरी, 2024 को फ्रैंकफर्ट से सेविले, स्पेन की उड़ान के दौरान विमान का को-पायलट अचानक बेहोश हो गया और पायलट उस वक्त टायलेट में थे।

    स्पेनिश दुर्घटना जांच प्राधिकरण सीआइएआइएसी की एक रिपोर्ट का हवाला में कहा गया कि, हालांकि बेहोश को-पायलट ने अनजाने में नियंत्रण संचालित कर लिया था, लेकिन सक्रिय ऑटोपायलट की बदौलत विमान स्थिर तरीके से उड़ान भरने में सक्षम था।

    वायस रिकॉर्डर में आवाजें हुई रिकॉर्ड

    इस दौरान, वायस रिकॉर्डर ने कॉकपिट में अजीबोगरीब आवाजें रिकॉर्ड कीं जो एक गंभीर स्वास्थ्य आपातकाल के अनुरूप थीं। विमान के 43 वर्षीय पायलट ने जांचकर्ताओं को बताया कि जब वह टॉयलेट के लिए गए तो 38 वर्षीय को-पायलट बिल्कुल ठीक और होश में था।

    लेकिन जब वह आठ मिनट बाद लौटे तो कॉकपिट का दरवाजा नहीं खुला, जबकि उन्होंने सिक्युरिटी डोर का एक्सेस कोड भी डाला था। पायलट डर गए और उन्होंने इंटरकॉम से डेक पर फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

    कॉकपिट का दरवाजा नहीं खुल रहा था

    फिर पायलट ने इमरजेंसी कोड डालकर दरवाजा खोलने की कोशिश की। हालांकि, दरवाजा खुलने से कुछ समय पहले, को-पायलट ने बीमार होने के बावजूद इसे अंदर से खोल दिया। पायलट ने फिर मैड्रिड में लैंडिंग करने का फैसला किया, जहां उसके सहयोगी को अस्पताल ले जाया गया।