Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लूवर संग्रहालय की दुर्दशा की तस्वीर आई सामने, पानी रिसाव से मिस्त्र के पुरावशेष विभाग की पुस्तकों को नुकसान

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 06:24 AM (IST)

    पेरिस के लूवर संग्रहालय में पानी के रिसाव से मिस्त्र के पुरावशेष विभाग की महत्वपूर्ण पुस्तकों को नुकसान पहुंचा है। दुर्लभ और मूल्यवान पुस्तकें गीली हो ...और पढ़ें

    Hero Image

    लूवर संग्रहालय में पानी रिसाव से मिस्त्र के पुरावशेष विभाग की पुस्तकों को नुकसान। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले महीने लूवर संग्रहालय में मिस्त्र के पुरावशेष विभाग में पानी के रिसाव से सैकड़ों किताबें क्षतिग्रस्त हो गईं। यह संग्रहालय की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है। कुछ समय पहले यहां चोरी ने सुरक्षा खामियों को उजागर किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेषज्ञ वेबसाइट ला ट्रिब्यून डे ला आर्ट ने बताया कि लगभग 400 दुर्लभ पुस्तकें प्रभावित हुईं, जिसके लिए पाइप की खराब स्थिति को जिम्मेदार ठहराया गया। इसने कहा कि विभाग लंबे समय से संग्रह को ऐसे जोखिमों से बचाने के लिए धन की मांग कर रहा था, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।

    अगले साल होने था मरम्मत का काम

    लूवर संग्रहालय के उप-प्रशासक, फ्रांसिस स्टीनबाक ने बताया कि पानी के पाइप का रिसाव मिस्त्र के पुरावशेष विभाग के पुस्तकालय के तीन कमरों में से एक से संबंधित था। उन्होंने कहा, ''हमने 300 से 400 कृतियों की पहचान की है, गिनती जारी है। उन्होंने स्वीकार किया कि यह समस्या वर्षों से ज्ञात थी तथा कहा कि मरम्मत का कार्य सितंबर 2026 में निर्धारित किया गया है।