Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनोखी चैंपियनशिप, पत्‍नी को पीठ पर लाद एक घंटे तक लगानी थी दौड़

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jul 2018 11:55 AM (IST)

    23 सालों आयोजित किए जाने वाले इस रोचक प्रतियोगिता का खिताब इस बार लिथुआनिया जोड़े के नाम रहा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अनोखी चैंपियनशिप, पत्‍नी को पीठ पर लाद एक घंटे तक लगानी थी दौड़

    सोंकजारवी (फिनलैंड)। फिनलैंड के शहर सोंकजारवी में शनिवार को एक घंटे लंबी रोचक रेस का आयोजन हुआ। रोचक इसलिए क्‍योंकि इसमें अपनी प्रेमिका या पत्‍नी को पीठ पर लादकर दौड़ लगानी थी। इसमें जीत लिथुआनिया के व्यतुत्स किर्कलियुकास और उनकी पत्नी नेरिंगा की हुई। रेस जीतने के बाद किर्कलियुकास ने कहा, ‘यह मेरी पत्‍नी है, सबसे अच्‍छी है।‘

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में 13 देशों के 53 जोड़ों ने हिस्‍सा लिया। इस दौरान कई बैरियर को पार करना होता है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, स्वीडन और स्‍टोनिया आदि देशों के लोग भी शामिल हुए। पिछले 23 सालों से आयोजित होने वाली इस रेस को देखने के लिए हजारों प्रशंसकों की भीड़ वहां जमा थी।

    प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हर साल अमेरिका, ब्रिटेन और स्वीडन समेत कई देशों के लोग शामिल होते हैं। पत्नी को पीठ पर लाद दौड़ने को खेलकूद में शामिल करने का आइडिया 19वीं सदी के प्रसिद्ध डकैत रॉकनेन से मिला। रॉकनेन अपने गैंग के साथियों को गेहूं की बोरी या जिंदा जानवर उठाकर भागने के लिए कहता था। अब इस प्रतियोगिता में जोड़ों को कृत्रिम तालाब, रेतीली जमीन और लकड़ियों के बैरियर को पार करना होता है।

    प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि लिथुआनिया जोड़े ने 6 बार के विजेता ताइस्तो माइत्नेन को मात दी है। 2005 से यह प्रतियोगिता सोंकजारवी में आयोजित की जा रही है जो पहले दूसरे शहरों में होती थीं। आर्कटिक सर्कल में स्‍थित फिनलैंड में मात्र तीन महीने यानि गर्मी के मौसम में ही रोशनी रहती है बाकि पूरी ठंड और अंधेरा होता है। शनिवार को आयोजित रेस के वालंटियर सन्‍ना मारी ने कहा कि हमारे पास रोशनी वाले केवल तीन महीने होते हैं तो इस दौरान हम रोचक चीजों का आनंद लेना चाहते हैं।