Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Leonid Volkov: एलेक्सी नवलनी के सहयोगी पर जानलेवा हमला, हमलावरों ने हथौड़े से किया वार, आई गंभीर चोटें

    एलेक्सी नवलनी के करीबी माने जाने वाले लियोनिद वोल्कोव (Leonid Volkov) पर मंगलवार को लिथुआनिया में उनके घर के बाहर हमला किया गया। नवलनी की प्रवक्ता किरा यर्मिश ने कहा कि लियोनिद वोल्कोव पर अभी उनके घर के बाहर हमला किया गया है। किसी ने कार की खिड़की तोड़ दी और उनकी आंखों में आंसू गैस फेंक दी जिसके बाद हमलावर ने लियोनिद को हथौड़े से मारना शुरू कर दिया।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Wed, 13 Mar 2024 04:31 AM (IST)
    Hero Image
    एलेक्सी नवलनी के सहयोगी लियोनिद वोल्कोव पर जानलेवा हमला किया गया।(फोटो सोर्स: एपी)

    एएफपी, वारसॉ। रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के कट्टर विरोधी माने जाने वाले विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की मौत के बाद अब उनके सहयोगियों पर जान का खतरा मंडरा रहा है। एलेक्सी नवलनी के करीबी और सहयोगी माने जाने वाले लियोनिद वोल्कोव (Leonid Volkov) पर मंगलवार को लिथुआनिया में उनके घर के बाहर हमला किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लियोनिद पर हथौड़े से किया गया हमला

    नवलनी की प्रवक्ता किरा यर्मिश ने कहा, "लियोनिद वोल्कोव पर उनके घर के बाहर हमला किया गया है। किसी ने कार की खिड़की तोड़ दी और उनकी आंखों में आंसू गैस फेंक दी, जिसके बाद हमलावर ने लियोनिद को हथौड़े से मारना शुरू कर दिया।"

    वोल्कोव की चोटों की कुछ तस्वीर भी साझा की गई। तस्वीर में देखा जा सकता है कि वोल्कोव की आंख काली पड़ चुकी है। उसके माथे पर एक लाल निशान है। वहीं, उनके पैर से खून बह रहा है।

    वोल्कोव नवलनी के करीबी सहयोगी थे, जो 2023 तक दिवंगत नेता के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ और उनके भ्रष्टाचार विरोधी फाउंडेशन के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे।

    मेरे पति को जहर दिया गया: एलेक्सी नवलनी की पत्नी

    एलेक्सी नवलनी की पत्नी यूलिया ने दावा किया है कि उनके पति को जहर दिया गया था। उन्होंने अपने पति की मौत के लिए राष्ट्रपति पुतिन को जिम्मेदार ठहराया। यूलिया ने कहा कि हम एलेक्सी की शहादत को बेकार जाने नहीं दे सकते और हम लगातार डटकर खड़े रहेंगे।