Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lebanon Blast: लेबनान में पेजर्स और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट में अब तक 32 की लोगों की मौत, तीन हजार से ज्यादा घायल

    Updated: Thu, 19 Sep 2024 07:54 AM (IST)

    Lebanon Walkie Talkies Blast लेबनान में हाल के पेजर्स और उसके बाद वॉकी-टॉकी के हमलों में अब​ तक 32 लोगों की मौत हो गई है। इन हमलों में कुल 3250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पेजर हमलों के बाद ब्लास्ट वॉकी-टॉकी डिवाइस में किया गया जिससे 14 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए। हिजबुल्लाह ने इन हमलों के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है।

    Hero Image
    Lebanon Walkie-Talkies Blast: लेबनान में पेजर्स के बाद वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट

    बेरूत, रॉयटर्स। मंगलवार को लेबनान में हुए सीरियल पेजर ब्लास्ट के बाद अब बुधवार को लेबनान के बेका क्षेत्र में फिर से ब्लास्ट हो गया है। यह ब्लास्ट वॉकी-टॉकी डिवाइस में हुआ, जिसके कारण 14 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, इस ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या और घायलों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं इसी के साथ वॉकी-टॉकी और पेजर में विस्फोट में 32 लोग मारे गए और 3,250 से अधिक घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लास्ट के लिए इजरायल को दोषी

    बता दें कि इससे पहले मंगलवार को लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट में आठ लोगों की मौत हो गई थी और तीन हजार लोग घायल हो गए थे। इस ब्लास्ट में हिजबुल्ला के लड़ाके भी मारे गए थे। इस ब्लास्ट के लिए हिजबुल्ला ने इजरायल को दोषी ठहराया था। हालांकि इजराइली सेना ने ने इस ब्लास्ट के बारे में किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था।

    सुरक्षा सूत्रों और एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हिजबुल्लाह द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वॉकी-टॉकी में बुधवार को लेबनान के दक्षिण और बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में विस्फोट हुआ।

    अंतिम संस्कार के दौरान हुए धमाके

    बुधवार को पेजर के जरिए किए गए इसी तरह के विस्फोटों के एक दिन बाद लेबनान और इजरायल में तनाव बढ़ गया है। यह ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब हिजबुल्लाह पिछले दिन मारे गए लोगों के लिए आयोजित अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे।

    ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने आज कहा कि उसने रॉकेट से इजरायली तोपखाने के ठिकानों पर हमला किया है। हिजबुल्ला की यह कार्रवाई लेबनान में हुए सीरियल पेजर ब्लास्ट के बाद की गई। अब मध्य पूर्व में व्यापक युद्ध की संभावना बढ़ गई है।

    यह भी पढ़ें: हिजबुल्लाह को भारी पड़ा 'फोन तोड़ो' अभियान, एक मैसेज व 3 ग्राम PETN से मोसाद ने हजारों लड़ाकों को कैसे बनाया अपंग?