Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेलारूस की कार्रवाई पर दुनियाभर की एयरलाइनें लामबंद, उठाई जांच की मांग, कही यह बात

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Mon, 24 May 2021 04:51 PM (IST)

    वैश्विक एयरलाइनों ने बेलारूस में रेयानएयर जेटलाइनर की जबरन लैंडिंग की घटना की जांच की मांग की है। वहीं संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आइसीएओ) ने कहा कि इस घटना ने मुख्य विमानन संधि का उल्लंघन किया है...

    Hero Image
    वैश्विक एयरलाइनों ने बेलारूस में रेयानएयर जेटलाइनर की जबरन लैंडिंग की घटना की जांच की मांग की है।

    मास्को, एजेंसियां। संयुक्त राष्ट्र की विमानन एजेंसी ने कहा है कि वह बेलारूस में रेयानएयर जेटलाइनर की जबरन लैंडिंग से बहुत चिंतित है। वैश्विक एयरलाइनों ने इस असाधारण घटना की जांच की मांग की है। बेलारूस ने रेयानएयर जेट को उतरने के लिए मजबूर करने की खातिर झूठे बम की अफवाह फैलाई और विमान लैंड करने के बाद विपक्ष समर्थक पत्रकार को हिरासत में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेलारूस के अधिनायकवादी राष्ट्रपति के मुखर विरोधी पत्रकार को हिरासत में लेने के लिए विमान को डायवर्ट कर जबरन लैंड कराया गया। बेलारूस के युद्धक विमान ने रेयानएयर की उड़ान का रास्ता रोककर उसे मिंस्क में उतरने के लिए मजबूर कर दिया।

    रामन प्रतासेविच पर बेलारूस में मुकदमे चल रहे हैं। अभियोग साबित होने पर उन्हें 15 साल जेल की सजा हो सकती है। वे रेयानएयर की उड़ान से एथेंस (ग्रीस) से लिथुआनिया की राजधानी विलनुस जा रहे थे। लेकिन, रास्ते में ही विमान का रूट बदलकर इसे मिंस्क ले जाया गया और प्रतासेविच को हिरासत में ले लिया गया।

    विपक्षियों और पश्चिमी देशों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे सरकार द्वारा विमान को हाइजैक करना करार दिया है। आयरलैंड के विदेश मंत्री सिमोन कोवेनी ने कहा कि यह स्पष्टत: सरकार द्वारा विमान में डाका डालने जैसा है।

    संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आइसीएओ) ने कहा कि इस घटना ने मुख्य विमानन संधि का उल्लंघन किया है, जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बनाई गई अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का हिस्सा है। इसने कहा, आइसीएओ रेयानएयर विमान और उसके यात्रियों की जबरन लैंडिंग से बहुत चिंतित है, जो स्पष्ट रूप से शिकागो कन्वेंशन का उल्लंघन है।

    इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कहा, हम नागरिक विमान की लैंडिंग में किसी भी हस्तक्षेप की कड़ी निंदा करते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय नियमों के प्रतिकूल है। रेयानएयर के विमान को इस तरह लैंड कराने की दुनिया के विभिन्न देशों और संगठनों ने आलोचना की है। यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष चा‌र्ल्स मिशेल ने अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि विमान की जबरन लैंडिंग से वे बहुत चिंतित हैं।