South Korea: किम जोंग उन की बेटी बनेंगी उत्तर कोरिया की अगली तानाशाह! मिल रही ट्रेनिंग; खुफिया रिपोर्ट में खुलासा
Kim Jong Un daughter किम जोंग उन (जो 2011 में अपने पिता किम जोंग इल की मृत्यु के बाद खुद सत्ता में आए थे) परिवार के भीतर सत्ता बनाए रखने की राजवंश की परंपरा का पालन करते दिख रहे हैं। जू एई का प्रशिक्षण उत्तर कोरिया पर किम परिवार के शासन की निरंतरता सुनिश्चित करने का इशारा दे रहा है।

सियोल, रॉयटर्स। दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बेटी को अगला नेता बनने के लिए ट्रैनिंग दिया जा रहा है। योनहाप समाचार एजेंसी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने किम की बेटी जू ए की सार्वजनिक गतिविधियों के बारे में तो बताया है, लेकिन उनके राजनीतिक भविष्य के बारे में नहीं। जू ए का प्रशिक्षण उत्तर कोरिया पर किम परिवार के शासन की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए एक दीर्घकालिक योजना के बारे में बताता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।