Kim Jong Un Daughter: बेटी के साथ नजर आए किम जोंग उन; अमेरिका नहीं, इस देश को बताया दुश्मन नंबर-1
Kim Jong Un Daughter उत्तर कोरिया की सेना की स्थापना की वर्षगांठ के मौके पर किम जोंग उन ने कहा कि अगर दुश्मन हमारे देश के खिलाफ बल प्रयोग करने की कोशिश करते हैं तो हम इतिहास को बदलने का साहसिक निर्णय लेंगे और उन्हें खत्म करने के लिए अपनी सभी महाशक्ति का इस्तेमाल करने में संकोच नहीं करेंगे। बता दें कि किम ने दक्षिण कोरिया को धमकी भी दी।

रॉयटर्स, सियोल। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर अपने दुश्मनों को खुली चुनौती दे दी है। तानाशाह (North Korean leader Kim Jong Un) ने कहा कि वो अपने दुश्मनों का सफाया करने में अपनी पूरी सैन्य शक्ति का इस्तेमाल करने में संकोच नहीं करेगा। दरअसल, किम जोंग उन ने बिना नाम लिए दक्षिण कोरिया और अमेरिका पर निशाना साधा है।
दक्षिण कोरिया को किम ने दी धमकी
अपनी सेना की स्थापना की वर्षगांठ के मौके पर उन्होंने कहा,"अगर दुश्मन हमारे देश के खिलाफ बल प्रयोग करने की कोशिश करते हैं, तो हम इतिहास को बदलने का साहसिक निर्णय लेंगे और उन्हें खत्म करने के लिए अपनी सभी महाशक्ति का इस्तेमाल करने में संकोच नहीं करेंगे।"
केसीएनए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, तानाशाह ने अब कभी भी दक्षिण कोरिया के साथ कभी भी बातचीत न करने की अपनी प्रतिज्ञा दोहराई है। वहीं, उसने दक्षिण कोरिया को दुश्मन नंबर 1 करार दिया है।
किम ने आगे कहा कि शक्तिशाली सैन्य तैयारी की नीति ही उत्तर कोरिया के लिए शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने का एकमात्र तरीका है। कुछ दिनों पहले किम जोंग उन ने कहा था कि वो दक्षिण कोरिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संविधान में बदलाव करने के लिए भी तैयार है।
किम के साथ उसकी बेटी भी आई नजर
केसीएनए की रिपोर्ट में कहा गया है कि किम ने अपनी बेटी, किम जू एई (Kim Ju Ae) के साथ स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। वहीं, उन्होंने अपनी बेटी के साथ रक्षा मंत्रालय का दौरा किया।
उत्तर कोरिया ने 8 फरवरी को अपनी सेना की स्थापना की थी और पिछले साल आधी रात को अपनी सबसे बड़ी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रदर्शन करते हुए एक बड़ी सैन्य परेड आयोजित की थी।
यह भी पढ़ें: Pakistan Election 2024: 'हमारे लोगों ने बोल दिया...' जेल में बैठे इमरान खान को PTI की जीत की उम्मीद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।