Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कचरे' वाली हरकत से बाज नहीं आ रहा किम जोंग, दक्षिण कोरिया की ओर फेंके कूड़े से भरे गुब्बारे

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 11 Aug 2024 01:54 PM (IST)

    उत्तर कोरिया लगातार दक्षिण कोरिया की ओर कचरे से भरे गुब्बारे छोड़ रहा है। इन हरकतों की वजह से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ता जा रहा है। उत्तर कोरिया ने एक बार फिर दो सप्ताह से अधिक समय के बाद पहली बार शनिवार को फिरसे शर्मनाक हरकत करते हुए दक्षिण कोरिया की ओर कचरे वाले गुब्बारे उड़ाए हैं।

    Hero Image
    उत्तर कोरिया की नहीं थम रही कचरे वाली हरकत (फाइल फोटो)

    आईएएनएस, सियोल। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर एक बार फिर कूड़ा अटैक किया है। किम जोंग के देश ने कचरा ले जाने वाले लगभग 240 गुब्बारे उड़ाए हैं। इन उड़ाए गए सभी गुब्बारों में से लगभग 10 दक्षिण कोरिया में उतरे हैं। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण कोरियाई सेना के हवाले से योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि उत्तर कोरिया द्वारा शनिवार को ऐसे गुब्बारे भेजे जाने के बाद सुबह 10 बजे तक कोई भी गुब्बारा हवा में तैरता हुआ नहीं देखा गया था।

    ग्यारह बार भेज चुका है कचरे वाला गुब्बारा

    दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा कि गुब्बारों में कागज और प्लास्टिक की बोतलें थीं और उनमें कोई खतरनाक पदार्थ नहीं था। उत्तर कोरिया ने दो सप्ताह से अधिक समय में पहली बार शनिवार को अपना 'गुब्बारा अभियान' फिर से शुरू किया है। यह इस साल 'कचरे से भरे गुब्बारों का 11वां प्रक्षेपण' भी था।

    अब तक 3,600 से अधिक कचरा गुब्बारे छोड़े

    बता दें कि जुलाई में, कथित तौर पर उत्तर कोरिया द्वारा छोड़े गए कुछ गुब्बारे सियोल में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय परिसर में उतरे थे। अधिकारियों ने कहा कि उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया में उत्तर कोरियाई दलबदलुओं द्वारा उड़ाए गए प्योंगयांग विरोधी पर्चे वाले गुब्बारों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए 28 मई से अब तक 3,600 से अधिक कचरा गुब्बारे छोड़े हैं। उत्तर के अभियान के जवाब में, दक्षिण कोरिया जुलाई के मध्य से अपने सीमावर्ती लाउडस्पीकरों के माध्यम से प्रतिदिन बड़े पैमाने पर प्योंगयांग विरोधी प्रचार प्रसारण कर रहा है।

    कचरे खेल ने बढ़ाई दोनों देशों के बीच टेंशन

    मालूम हो कि मई के अंत से, उत्तर कोरिया ने कपड़े के टुकड़े, सिगरेट के टुकड़े, बेकार बैटरी जैसे कचरों से भरे गुब्बारे दक्षिण कोरिया की ओर उड़ाए हैं, हालांकि इनसे दक्षिण कोरिया में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।उत्तर कोरिया ने कहा कि पहले दक्षिण कोरियाई कार्यकर्ताओं ने अपने गुब्बारों के जरिए उत्तर कोरिया को राजनीतिक पर्चे भेजे थे जिसके जवाब में ये गुब्बारे लॉन्च किए गए।

    यह भी पढ़ें- क्या पश्चिम एशिया में छिड़ने वाली है जंग? दुनियाभर की एयरलाइंस ने बंद कीं कई शहरों की सेवा