Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BLACKPINK के सांग ने यूट्यूब पर मचाई तबाही, वीडियो वायरल

    By Rizwan MohammadEdited By:
    Updated: Tue, 09 Apr 2019 02:23 PM (IST)

    BLACKPINK के नए गाने Kill This Love ने यूट्यूब पर तबाही मचा दी है। यह वीडियो सिर्फ चार दिन में 134 मिलियन व्‍यूज पार कर चुका है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    BLACKPINK के सांग ने यूट्यूब पर मचाई तबाही, वीडियो वायरल

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। यूट्यूब पर हाल ही में जारी किया गया किल दिस लव पॉप सांग वायरल हो गया है। यह वीडियो ब्‍लैंकपिंक नाम के यूट्यूब अकाउंट से अपलोड किया गया है। अब तक इसे 134 मिलियन व्‍यूज मिल चुके हैं। अब तक इससे पहले गंगनम स्‍टाईल वीडियो को ही इतने कम समय में पापुलैरिटी मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण कोरियाई पॉप बैंड ब्‍लैकपिंक ने 04 अप्रैल को अपने यूट्यूब अकांउट से किल दिस लव सांग अपलोड किया है। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया है। 3:14 मिनट के इस वीडियो की दीवानगी युवाओं के सिर चढ़कर बोल रही है। इस वीडियो में चार गर्ल्‍स सिंगिंग और डांसिग करती दिख रही हैं। वीडियो में काफी खूबसूरत लोकेशंस भी दिखाई दे रही हैं।

    वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। हाल यह है कि सिर्फ पांच दिनों में ही इसे 134,675,879 बार तक देखा चुका है। यूट्यूब पर इस शानदार वीडियो को अपलोड करने के लिए ब्‍लैकपिंक को उसके समर्थकों का खूब प्‍यार मिल रहा है। बधाई देने के लिए अब तक 1,021,160 कमेंट फैंस कर चुके हैं। इससे पहले तक यह पॉपुलैरिटी गंगनम स्‍टाईल वीडियो को ही मिली थी।

    दक्षिण कोरिया के पॉप बैंड ब्‍लैकपिंक को गर्ल्‍स चलाती हैं। यूट्यूब अकाउंट पर इस बैंड के 22 मिलियन से भी ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स हैं। इस यूट्यूब अकाउंट को 28 जून 2016 में ओपने किया गया था।