शेख हसीना की कट्टर प्रतिद्वंद्वी खालिदा लौटीं बांग्लादेश, युनूस सरकार पर बना सकती हैं चुनाव का दबाव
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया लंदन में चार महीने रहकर अपना इलाज कराने के बाद अब बांग्लादेश वापस लौट आई हैं। ...और पढ़ें

पीटीआई, ढाका। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया लंदन में चार महीने रहकर अपना इलाज कराने के बाद अब बांग्लादेश वापस लौट आई हैं। खालिदा जिया को लाने वाला रायल एयर एंबुलेंस का विमान मंगलवार की सुबह ढाका एयरपोर्ट पर लैंड हुआ।
खालिदा जिया के साथ उनकी बेटियां भी लौटीं
खालिदा जिया के साथ उनकी दोनों बेटियां भी बांग्लादेश आई हैं। खालिदा जिया विगत आठ जनवरी को इलाज कराने के लिए ब्रिटेन गई थीं। उन्हें 'द लंदन क्लीनिक' में भर्ती कराया गया था। क्लीनिक से डिस्चार्ज होने के बाद बीएनपी की अध्यक्ष अपने बड़े बेटे तारिक रहमान के निवास पर रहीं और वहां अपना इलाज कराती रही थीं।
इन गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं खालिदा
तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं 79 वर्षीय खालिदा जिया लंबे समय से लिवर सिरोसिस, किडनी की बीमारी, हृदय रोग, डायबटीज और आर्थरायटिस से पीड़ित हैं। बीएनपी के महासचिव जनरल मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा कि खालिदा जिया की वापसी से बांग्लादेश में लोकतंत्र की बहाली और उसे सशक्त करने में मदद मिलेगी।
शेख हसीना की कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं खालिदा
बता दें कि खालिदा जिया को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और अवामी लीग की नेता शेख हसीना की कट्टर प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। खालिदा जिया का रुख भारत विरोधी है। खालिदा की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी मोहम्मद युनूस की अतंरिम सरकार पर देश में चुनाव कराने के लिए लगातार दबाव बना सकती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।