Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-Bangladesh: भारत के साथ दोस्ताना संबंध चाहती है खालिदा की बीएनपी, निष्पक्ष चुनाव को लेकर कही ये बात

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 16 Jul 2025 11:30 PM (IST)

    बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी शेख हसीना युग के बाद भारत के साथ दोस्ताना संबंध चाहती है। बीएनपी के कानूनी मामलों के सचिव केसर कमाल ने मंगलवार को एक इंटरव्यू में कहा बीएनपी ऐसी पार्टी है जो सभी के साथ मित्रता चाहती है और किसी के साथ शत्रुता में विश्वास नहीं करती। भारत हमारा बड़ा पड़ोसी है।

    Hero Image
    भारत के साथ दोस्ताना संबंध चाहती है खालिदा की बीएनपी (सांकेतिक तस्वीर)

     एएनआई, ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी शेख हसीना युग के बाद भारत के साथ दोस्ताना संबंध चाहती है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) इस दक्षिण एशियाई देश की सबसे बड़ी पार्टियों में से एक है। खालिदा दो बार प्रधानमंत्री रहीं और इस पद पर पहुंचने वाली देश की पहली महिला हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     भारत हमारा बड़ा पड़ोसी- बीएनपी

    बीएनपी के कानूनी मामलों के सचिव केसर कमाल ने मंगलवार को एक इंटरव्यू में कहा, ''बीएनपी ऐसी पार्टी है, जो सभी के साथ मित्रता चाहती है और किसी के साथ शत्रुता में विश्वास नहीं करती। यह हमारी विचारधारा है, जिसे पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान ने पेश किया था। भारत हमारा बड़ा पड़ोसी है। इसलिए बीएनपी सभी के साथ ईमानदारी, गरिमा और मित्रता के साथ काम करना चाहती है।''

    उन्होंने यह भी कहा कि बेशक देश की राजनीतिक पार्टियों में आपसी अविश्वास है। इसके बावजूद बीएनपी का मानना है कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव कराने में सक्षम होगी।

    यूनुस ने कहा था कि राष्ट्रीय चुनाव फरवरी तक होंगे

    बता दें कि छात्र आंदोलन के चलते गत पांच अगस्त को हसीना के नेतृत्व वाली अवामी सरकार अपदस्थ हो गई थी। तब से वह भारत में रह रही हैं। इसके बाद अंतरिम सरकार बनी थी। गत जून में यूनुस ने कहा था कि राष्ट्रीय चुनाव फरवरी तक होंगे।

    comedy show banner