Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kenya Protests: प्रदर्शनकारियों के आगे सरकार ने टेके घुटने, वित्त विधेयक वापस लेना का किया फैसला

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 27 Jun 2024 06:00 AM (IST)

    केन्या में टैक्स का बोझ बढ़ाए जाने से प्रदर्शनकारियों ने देशभर जमकर हिंसक प्रदर्शन किए। इस हिंसा में 23 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को सरकार ने अपने फैसले से पीछे हटने का फैसला कर लिया। राष्ट्रपति ने टीवी के लिए देश के नाम संबोधन में कहा वह वित्त विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। वित्त विधेयक वापस लिया जाएगा।

    Hero Image
    केन्या में सरकार के खिलाफ लोगों का हिंसक प्रदर्शन।(फोटो सोर्स: एएनआई)

    रॉयटर्स, नैरोबी। केन्या में टैक्स का बोझ बढ़ाए जाने के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने बुधवार को कदम पीछे खींच लिए। राष्ट्रपति ने टीवी के लिए देश के नाम संबोधन में कहा वह वित्त विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। वित्त विधेयक वापस लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केन्या के युवाओं के साथ बातचीत शुरू करेगी सरकार

    उन्होंने कहा कि वह अब केन्या के युवाओं के साथ बातचीत शुरू करेंगे और देश में आय ओर व्यय के अंतर को पूरा करने के लिए मितव्ययिता पर काम करेंगे। संसद पर द्वारा पारित वित्त विधेयक में टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव था। वित्त विधेयक में टैक्स का बोझ बढ़ाए जाने से गुस्साए हजारों लोग मंगलवार को संसद परिसर में घुस गए थे।

    हिंसा में 23 लोगों की हुई थी मौत

    प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी में पांच प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी, दर्जनों घायल हो गए थे। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के कुछ हिस्सों में आग लगा दी थी। देशभर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पों में कुल 23 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन और तेज करने की धमकी दी थी।

    यह भी पढ़ें: Kenya Protests: भारत ने अपने लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी, प्रदर्शनकारियों ने केन्या की संसद में लगाई आग; हिंसा में 10 लोगों की मौत