Joe Biden in Israel: 'साथ देने से बेहतर आप हमारे साथ खड़े हैं...धन्यवाद! 'प्रधानमंत्री नेतन्याहू का छलका दर्द
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल-हमास युद्ध के 13वें दिन इजरायल पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमास के आतंकियों ने इजरायलियों का बेरहमी से कत्ल किया है। ये न सिर्फ इजरायल के लिए ही बल्कि अमेरिका के लिए भी मुश्किल घड़ी है। बाइडेन ने कहा कि हमास फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। हम इस मुश्किल घड़ी में हर कीमत पर इजरायल के साथ हैं।
एजेंसी, तेल अवीव (इजरायल)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल-हमास युद्ध के 13वें दिन इजरायल पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमास के आतंकियों ने इजरायलियों का बेरहमी से कत्ल किया है। ये न सिर्फ इजरायल के लिए ही, बल्कि अमेरिका के लिए भी मुश्किल घड़ी है। बाइडेन ने कहा कि हमास फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। हम इस मुश्किल घड़ी में हर कीमत पर इजरायल के साथ हैं।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव के बेनगुरिअन एयरपोर्ट पर अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया। इस दौरान बाइडेन ने नेतन्याहू को देखते ही उन्हें गले लगा लिया। बाइडेन का स्वागत करने के लिए इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग भी वहां मौजूद रहे।
#WATCH | Israel | In Tel Aviv, Israel PM Benjamin Netanyahu says, "For the people of Israel, there is only one thing better than having a true friend like you standing with Israel and that is having you standing in Israel. Your visit here is the visit of an American President in… pic.twitter.com/e6LBaBnBUC
— ANI (@ANI) October 18, 2023
यह भी पढ़ें: Gaza Hospital Rocket Attack: मैप, ऑडियो और 450 मिसफायरिंग, IDF ने हमास आतंकियों की सच्चाई को दुनिया से किया उजागर
बाइडेन के सामने प्रधानमंत्री नेतन्याहू हुए भावुक
बाइडेन से मुलाकात के दौरान नेतन्याहू ने कहा, 'आप यहां आए। यहां के लोगों के साथ इस मुश्किल घड़ी में आप खड़े हैं। हमारे लिए यही बहुत बड़ी बात है। यह सच्ची दोस्ती है। बजाय इसके कि आप हमारा समर्थन करते हैं। युद्ध की स्थिति में आपका इजरायल में आना बहुत मार्मिक है। मैं इजरायल के सभी लोगों की तरफ से आपका धन्यवाद करता हूं। राष्ट्रपति महोदय - आज, कल और हमेशा इजरायल के साथ खड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद।'
#WATCH | Israeli PM Benjamin Netanyahu with US President Joe Biden in Tel Aviv, says, "...On Oct 7 Hamas murdered 1400 Israelis in a single day....October 7th, is another day that will live in infamy. Mr President, you rightly said that Hamas is worse than ISIS. The civilised… pic.twitter.com/5EdfPVrDEI
— ANI (@ANI) October 18, 2023
तेल अवीव में जो बाइडेन के साथ इजरायली पीएम ने कहा, "...7 अक्टूबर को हमास ने एक ही दिन में 1400 इजरायलियों की हत्या कर दी....7 अक्टूबर का एक और दिन बदनामी में रहेगा।' इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, आप सही कह रहे हैं कि हमास आईएसआईएस से भी बदतर है। सभ्य दुनिया को हमास को हराने के लिए एकजुट होना होगा..."
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।