फिर से शादी करने जा रहे Amazon के सीईओ जेफ बेजोस, इटली के वेनिस में होगी रस्में; लेकिन सामने आई ये मुसीबत
अमेजन के मालिक जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी की खबरें हैं। यह समारोह वेनिस में 24 से 26 जून के बीच होने की संभावना है। इस शादी को लेकर वेनिस के स्थानीय लोग खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि इससे शहर में पर्यटकों की भीड़ और बढ़ेगी। स्थानीय लोगों ने नो बेजोस नाम से एक अभियान शुरू किया है। मेयर लुइगी ब्रुगनारो ने विरोध को शर्मनाक बताया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन के मालिक जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि शादी की तारीख अभी तक गुप्त रखी गई है, लेकिन खबरें हैं कि यह समारोह 24 से 26 जून के बीच होगा। जेफ और लॉरेन की शादी इटली के वेनिस में होने जा रही है। लेकिन इस खुशी के मौके पर वेनिस के स्थानीय लोग खफा हैं।
स्थानीय लोग इस शादी को वेनिस के लिए खतरा मान रहे हैं। उनका कहना है कि पहले से ही टूरिस्ट की भीड़ से जूझ रहे इस शहर पर और बोझ पड़ेगा। स्थानीय लोगों ने "नो बेजोस" नाम से एक कैंपेन शुरू किया है।
स्थानीय लोग कर रहे विरोध
वेनिस के मेयर लुइगी ब्रुगनारो ने मार्च में पुष्टि की थी कि जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी वेनिस शहर में होगी। इसके बाद से ही स्थानीय लोगों का गुस्सा बढ़ गया। विरोध में लोगों ने सैन जियोर्जियो बेसिलिका के घंटाघर पर "नो बेजोस" लिखा बैनर टांग दिया। माना जा रहा है कि इसी जगह पर शादी की रस्में पूरी की जाएंगी।
वेनिस के मेयर को नहीं कोई आपत्ति
वेनिस के मेयर लुइगी ब्रुगनारो ने इस विरोध को "शर्मनाक" बताया है। उनका कहना है कि शादी में सिर्फ 200 मेहमान होंगे, जिससे शहर को कोई परेशानी नहीं होगी। वेनिस नगर पालिका ने टुडे.कॉम को बताया, "यह आयोजन इतना छोटा है कि न तो शहरवासियों को और न ही पर्यटकों को कोई दिक्कत होगी।"
विपक्षी पार्षद जियोवन्नी एंड्रिया मार्टिनी ने गार्जियन को बताया, "यह शादी उस समय हो रही है जब वेनिस बेकाबू पर्यटन से पूरी तरह थक चुका है।" उन्होंने इसे "वेनिस का डिज्नीफिकेशन" यानी शहर को एक थीम पार्क की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश बताया और कहा कि इससे आम वेनिसवासियों को कोई फायदा नहीं होगा, बल्कि परेशानी ही बढ़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।