Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Japan Earthquake: जापान में लगे भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी जारी

    जापान में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.6 रही। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि भूकंप का केंद्र 37 किलोमीटर (23 मील) की गहराई पर था। जापान में आए भूकंप के कारण अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।

    By Abhinav Tripathi Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Mon, 13 Jan 2025 06:37 PM (IST)
    Hero Image
    जापान में लगे भूकंप के झटके (फोटो- जागरण)

    एपी, टोक्यो। दक्षिण-पश्चिमी जापान में सोमवार को 6.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर लोगों को तटीय क्षेत्रों से दूर रहने को कहा गया, हालांकि बाद में सुनामी की चेतावनी वापस ले ली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी रही तीव्रता

    शुरुआत में भूकंप की तीव्रता का अनुमान 6.9 था, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर 6.6 कर दिया गया। भूकंप का केंद्र मियाजाकी प्रांत में स्थित था। नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। एहतियात के तौर पर कुछ तटीय इलाकों के निवासियों को वहां से हटने के लिए कहा गया है। भूकंप के दौरान मियाजाकी स्टेशन पर ट्रेन रोक दी गईं।

    तिब्बत में भी आया था भूकंप

    वहीं, तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे में डिगरी काउंटी में सोमवार रात 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात 8:58 बजे शिगाजे के आसपास के क्षेत्र में भूकंप आया।

    भूकंप 10 किमी की गहराई पर आया था। इसी क्षेत्र में सात जनवरी को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 126 लोग मारे गए थे और 188 अन्य घायल हो गए थे। सात जनवरी के भूकंप के बाद से इस क्षेत्र में 640 से अधिक झटके आ चुके हैं, जिनमें से सोमवार का झटका सबसे तेज था।