Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'सिर्फ PM मोदी ही ये दोनों काम कर सकते हैं', दुनिया का हर देश भारत से क्यों करना चाहता है दोस्ती? जयशंकर ने दिया जवाब

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 14 Jan 2025 06:10 PM (IST)

    स्पेन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विश्व में भारत की वर्तमान स्थिति का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत-स्पेन संबंध महत्वपूर्ण प्रगति के शिखर पर हैं। स्पेन के राजनयिक समुदाय के साथ अपने जुड़ाव के बारे में उन्होंने बताया कि स्पेन के विदेश मंत्री ने उन्हें एक वैश्विक सम्मेलन में देश के राजदूतों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया था।

    Hero Image
    स्पेन की अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    आइएएनएस, मैड्रिड। अपनी दो दिवसीय स्पेन यात्रा के अंतिम दिन मंगलवार को यहां भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विश्व में भारत की वर्तमान स्थिति पर जोर दिया और कहा कि कठिन समय में भारत हर देश की मदद करने को तत्पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के मौजूदा हालात को देखते हुए सभी देशों को लगता है कि भारत के साथ अच्छे संबंध रखना उनके हित में है। जयशंकर ने भारत के बढ़ते वैश्विक कद और चुनौतीपूर्ण समय में सार्थक सहायता प्रदान करने की उसकी क्षमता को रेखांकित किया।

    भारत-स्पेन संबंध पर क्या बोले जयशंकर?

    उन्होंने कहा कि भारत-स्पेन संबंध महत्वपूर्ण प्रगति के शिखर पर हैं। स्पेन के राजनयिक समुदाय के साथ अपने जुड़ाव के बारे में उन्होंने बताया कि स्पेन के विदेश मंत्री ने उन्हें एक वैश्विक सम्मेलन में देश के राजदूतों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया था।

    भारत के बढ़ते प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, ''जब किसी दूसरे देश का विदेश मंत्रालय और राजदूत आपको अपने पास आने और उनसे बात करने के लिए कहते हैं, तो यह सोचना उचित है कि ऐसा क्यों किया जा रहा है।

    'भारत के साथ हर देश दोस्ती करना चाहता है'

    विदेश मंत्री ने कहा कि आज दुनिया की स्थिति को देखते हुए सभी देशों को लगता है कि भारत के साथ अच्छे संबंध रखना उनके हित में है।

    जयशंकर ने भारत को ''नया भारत'' बताया, जिसे वैश्विक स्तर पर अपनी आर्थिक ताकत और नेतृत्व के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि बहुत कम देश हैं जो रूस और यूक्रेन एवं इजरायल और ईरान से बात करने की स्थिति में हैं। हम क्वाड का भी हिस्सा हैं और ब्रिक्स का भी।' पीएम मोदी दोनों ही काम करने में सक्षम हैं।

    जयशंकर ने अफ्रीका को जी-20 में शामिल करने की वकालत करने में भारत के प्रयासों का उल्लेख किया और कोविड-19 महामारी के दौरान भारत की भूमिका का जिक्र किया।

    यह भी पढ़ें: 'हर कोई अब भारत को दोस्त बनाने में लगा', जयशंकर बोले- देश की स्थिति मजबूत, अब हम पहले जैसे नहीं