Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध पर UN में होगी वोटिंग, जयशंकर बोले- रणनीति का खुलासा नहीं करेंगे

    By AgencyEdited By: Manish Negi
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 08:46 AM (IST)

    रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध बीते कई महीनों से जारी है। रूस ने यूक्रेन के कई इलाकों पर कब्जा कर लिया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसको लेकर वोटिंग होनी है। इसको लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने अहम बयान दिया है।

    Hero Image
    Russia-Ukraine War: UN में वोटिंग को लेकर क्या बोले जयशंकर?

    सिडनी, एजेंसी। रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच जंग अभी जारी है। पिछले कई महीनों से जारी जंग अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। इसी बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अहम बयान दिया है। जयशंकर ने कहा है कि भारत इस बात का खुलासा नहीं करना चाहता कि यूएन में संभावित मसौदा प्रस्ताव पर रूस द्वारा यूक्रेन के कुछ हिस्सों के घोषित कब्जे की निंदा कैसे करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएन में होगी वोटिंग

    कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग के दौरान जयशंकर ने कहा, 'नीति के मामले में हम अपनी नीति का खुलासा नहीं करते हैं।' राजनयिकों ने कहा कि यूएन में मंगलवार या बुधवार को मसौदा प्रस्ताव पर मतदान होना है।

    बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में यूएन में यूक्रेन के चार इलाकों पर कब्जे को लेकर रूस की निंदा के प्रस्ताव पर वोटिंग हुई थी। रूस ने तब वीटो कर दिया था। 10 देशों ने प्रस्ताव के लिए वोटिंग की थी, जबकि चार देशों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया।

    ये भी पढ़ें: Pics: कैनबरा पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, स्वागत के लिए तिरंगे में रंगा आस्ट्रेलिया का पुराना संसद भवन

    अमेरिका लाया था प्रस्ताव

    अमेरिका की ओर से लाए गए इस प्रस्ताव का अल्बानिया ने समर्थन किया था। हालांकि, चीन, भारत, गैबॉन और ब्राजील ने इसमें हिस्सा नहीं लिया था। भारत का कहना था कि वह यूएन जैसे संस्थानों में किसी देश के खिलाफ वोटिंग नहीं करने की अपनी नीति पर अडिग रहा है।

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में यूक्रेन के चार हिस्सों के रूस में शामिल होने का एलान किया था। इन चार हिस्सों में डोनेट्स्क, लुहान्स्क, जापोरिज्जिया और खेरसॉन हैं।

    ये भी पढ़ें:

    ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री बोले, इंडो-पैसिफिक को दिया जा रहा है नया आकार; यह दोनों देशों के हित में